थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा, एवं अवैध हथियार देसी कट्टा, धारदार हथियार चाकू सहित असलम अंसारी पत्नी सहित गिरफ्तार
आदतन अपराधी असलम अंसारी के विरुद्ध मारपीट, जुआ, अवैध शराब, अवैध गांजा, अवैध हथियार संबंधी 10 अपराध दर्ज, पत्नी के विरुद्ध भी अवैध शराब, गांजा के अपराध दर्ज
छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार एवं अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अवैध हथियार व मादक पदार्थ संबंधी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
थाना कोतवाली पुलिस को विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान महोबा रोड से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही टोरिया मोहल्ला पानी की टंकी के पास एक महिला संदेही एक बोरी लिए तेजी से घर जाती दिखाई दी। पुलिस टीम एवं महिला पुलिस अधिकारी द्वारा संदेही महिला व उसके पति की तलाशी ली गई। आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की बोरी के अंदर खाकी टेप से बंद एक पैकेट बरामद हुआ, जिसे खोलकर चेक करने पर 1 किलो गांजा मिला। आरोपियों द्वारा उक्त गांजा महोबा के एक व्यक्ति अरबाज अंसारी हवेली दरवाजा के पास महोबा उत्तर प्रदेश से विक्रय हेतु खरीदना बताया। साथ ही बारीकी से तलाशी लेने पर महिला के पति असलम अंसारी के पास से अवैध देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस व धारदार हथियार एक स्टील का चाकू बरामद किए गए। आरोपी असलम अंसारी एवं उसकी पत्नी तरन्नुम बेगम को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी व विक्रय तथा अवैध हथियार से संबंधित तीनों आरोपियों असलम अंसारी टोरिया मोहल्ला, असलम अंसारी की पत्नी तरन्नुम एवम अरबाज अंसारी हवेली दरवाजा के पास महोबा उत्तर प्रदेश
के विरुद्ध थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आदतन अपराधी असलम अंसारी के विरुद्ध मारपीट, जुआ, अवैध शराब, अवैध गांजा, अवैध हथियार संबंधी 10 अपराध दर्ज, पत्नी के विरुद्ध भी अवैध शराब, गांजा के अपराध दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों असलम अंसारी एवं उसकी पत्नी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है संबंधित अन्य आरोपी अरबाज अंसारी महोबा उत्तर प्रदेश की तलाश व विवेचना जारी है।
अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक ख्रिस्टोफर टोप्पो, महिला पुलिस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, आरक्षक अखंड प्रताप सिंह, आनंद पटेल, नरेश प्रताप सिंह, महिला आरक्षक स्वीटी की मुख्य भूमिका रही।