सोशल मीडिया में आपत्तिजनक, अनावश्यक, असत्य, भड़काऊ व धार्मिक भावना आहत करने वाली पोस्ट, टिप्पणी करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
छतरपुर पुलिस द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में निरंतर निगरानी रखी जा रही है। असत्य, अनावश्यक बातें एवं अपवाह फैलाने एवं प्रसारित करने वालों पर निगरानी की जा रही है।
छतरपुर पुलिस द्वारा समस्त जिले वासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, युटुब, व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि में धार्मिक, सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाली कोई पोस्ट ना करें ना ही लाइक, कमेंट, शेयर करें। आपत्तिजनक टीका टिप्पणी न करें। भड़काऊ पोस्ट ना प्रसारित करें। असत्य एवं अपवाह प्रसारित ना करें। स्वयं कोई निर्णय न ले शीघ्र ही पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101021 व पुलिस थाने में सूचित करें।
छतरपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं खुफिया तंत्र के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। ऐसा करते पाए जाने पर भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।