थाना किशनगढ़ पुलिस ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के 10 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
छतरपुर पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों, इनामी बदमाश एवं स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी निरंतर की जा रही है।
थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2014 में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9,39,50,51 के तहत कार्यवाही की गई थी। न्यायालय के RCT क्रमांक 347/18 में आरोपी काफी दिनों से फरार था। न्यायालय द्वारा माह मार्च वर्ष 2024 में आरोपी जुगलाल के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। थाना किशनगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। आज स्थाई वारंटी के कुठीला ढाबा के पास होने की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को आता देख भाग रहे स्थाई वारंटी को घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
स्थाई वारंटी जुगलाल पिता कांशीराम गोंड़ निवासी ग्राम पाठापुर, थाना किशनगढ़, जिला छतरपुर को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि राजकुमार तिवारी , एएसआई गंगाराम प्रजापति, एएसआई पूरन सिंह मरावी, आरक्षक खूबचंद , की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।