डेढ़ माह बाद भी आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी
पीड़ित ने क्षेत्रीय विधायक पर संरक्षण देने का लगाया आरोप
छतरपुर। थाना लवकुशनगर के अंतर्गत ग्राम मुड़ेरी निवासी जीतेंद्र मिश्रा पुत्र शालिगराम मिश्रा ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया कि लवकुशनगर के अपराध क्रमांक 318/24 धारा 109,115 2, 118, 296 भारतीय न्याय संहिता के आरोपी कृष्णकांत गर्ग एवं उसके साथी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है जबकि 14 अगस्त 2024 को थाना लवकुशनगर में आवेदक ने कृष्णकांत गर्ग, गणेश गर्ग, सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी एवं बबलू मिश्रा निवासी मुड़ेरी के विरूद्ध डंडा,चाकू व लाइसेंसी बंदूक की बट से मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट लिखाई थी। उसे चोटे आईं थी और ग्वालियर रेफर हुआ था। इसके उपरांत थाना लवकुशनगर में सभी के विरूद्ध हत्या के प्रयास के तहत अपराध दर्ज किया गया था। घटना को एक माह से अधिक हो गया लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। आवेदक जीतेंद्र मिश्रा ने क्षेत्रीय विधायक पर संरक्षण देने का आरोप आवेदन में लगाया है। उनके संरक्षण में पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। शिकायती आवेदन में यह भी आरोप लगाया कि कृष्णकांत गर्ग पर विभिन्न थानों में संज्ञीन अपराध दर्ज हैं तथा प्रशासन द्वारा दो बार जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है। आये दिन आवेदक को और उसके परिवार को राजीनामा करने की धमकी दी जा रही है।
इनका कहना
इस मामले में तीन आरोपी रज्जू शुक्ला, दीपू तिवारी, सत्यम तिवारी रविवार को गिरफ्तार हुए थे। जिन्हें न्यायालय पेश किया गया और कृष्णकांत गर्ग सहित अन्य की गिरफ्तारी के पूरे प्रयास चल रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मामले में किसी का दबाव नहीं है।
प्रशांत सेन, टीआई लवकुशनगर थाना
जनपथ दर्शन न्यूज़ चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट