थाना ओरछा रोड पुलिस की शुष्क दिवस पर अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जा रही अवैध शराब जप्त
450 लीटर अवैध शराब सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन रिनॉल्ट कंपनी की lodgy – dci कार की जप्त।
*अवैध शराब तस्कर आदतन अपराधी अमित सिंह चौहान ग्राम हमा पर अवैध शराब तस्करी, संग्रह एवं विक्रय करने के साथ साथ अवैध हथियार के 10 अपराध के पूर्व में भी थाना ओरछा रोड सहित विभिन्न थानों में दर्ज।*
छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है अवैध मादक पदार्थ विक्रय, संग्रह एवं तस्करी करने वाले आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आज रात्रि करीब 3 बजे थाना ओरछा रोड पुलिस को रात्रि गश्त दौरान ग्राम हमा के अमित सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब सफेद रंग की कार से तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना ओरछा रोड पुलिस टीम मौके पर पहुंची, दूर से एक सफेद रंग की कार खडी दिखाई दी पुलिस बल को दो टीम मे विभक्त कर घेरा बन्दी कर रेड कार्यवाही की। कार में बैठा अमित सिंह चौहान पुलिस को आते देख कर कार का गेट खोलकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। तलाशी लेने पर कार के अंदर बोरियों में भारी अवैध शराब के 50 कार्टूनो को खोलकर देखा तो गोवा देशी मदिरा मशाला लाल शराब के एवं देशी मदिरा प्लेन शराब के मिले। 25 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब के कुल 1250 कार्टर तथा 20 पेटी देशी मदिरा मसाला के कुल 1000 कार्टर व 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब की कुल 250 कार्टर, प्रत्येक क्वार्टर में 180 ml का लेवल लगा हुआ था। कुल शराब मात्रा 450 लीटर जिसकी कुल कीमत कीमत 3 लाख रुपये एवं सफेद रंग की रिनॉल्ट कंपनी की lodgy – dci कार जिला झांसी रजिस्टर्ड नंबर अंकित है कीमत करीब 07 लाख रुपये, कुल संपत्ति करीब 10 लाख रुपए जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना ओरछा रोड में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। अवैध शराब तस्कर आदतन अपराधी अमित सिंह चौहान ग्राम हमा पर अवैध शराब तस्करी, संग्रह एवं विक्रय करने के साथ साथ अवैध हथियार के 10 अपराध के पूर्व में भी थाना ओरछा रोड सहित विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय पेशकर जेल दाखिल किया जा रहा है। आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक गोकुल सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक . राजेश यादव, प्रधान आरक्षक . हितेंद्र दुबे, प्रधान आरक्षक . दाताराम पटेल, आरक्षक. गुलाब खान, आरक्षक. भगवानदास अहिरवार, आरक्षक. संजीव साहू, आरक्षक. सुरेंद्र तिवारी, आरक्षक. संग्राम सिंह, आरक्षक. रज्जन लोधी एवं पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।