छतरपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों, इनामी बदमाश व स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी निरंतर की जा रही है साथ ही गुंडा लिस्टेड बदमाश, निगरानी बदमाश की परेड के साथ साथ निगरानी भी निरंतर की जा रही है।
थाना गढ़ी मलहरा क्षेत्र के ग्राम पिड़पा निवासी धीरेंद्र उर्फ गन्नू यादव पिता घासीराम यादव वर्ष 2019 के मारपीट व जान से मारने की धमकी के प्रकरण में फरार था, न्यायालय द्वारा विगत माह फरार आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी धीरेंद्र उर्फ गन्नू यादव निवासी ग्राम पिड़पा एक आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2024 तक मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी व एससी एसटी एक्ट के 6 अपराध पंजीबद्ध हैं। आदतन अपराधी को गुंडा लिस्टेड सूची में भी शामिल किया गया है।
उक्त आदतन आरोपी, स्थाई वारंटी, गुंडा लिस्टेड बदमाश धीरेंद्र यादव उर्फ गुन्नू को थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ,सहायक उप निरीक्षक भैया लाल ,प्रधान आरक्षकप्रदीप तिवारी, आरक्षक प्रताप एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।