सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए पंजीयन शिविर 9 सितंबर से
छतरपुर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के निर्देशन में गार्डियस ट्रेनिंग एकडमी बुडबिल डेरी फार्म हैदराबाद के द्वारा जिले के समस्त विकास खण्डों मे एक-एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय जनपद पंचायत में पंजीयन शिवर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 3000 सुरक्षा कर्मियों के लिए इच्छुक बेरोजगार युवकों का पंजीयन किया जाना है जिनमें से प्रथम चरण में 600पदों पर भर्ती की जाएगी। पंजीकृत युवाओं को प्रशिक्षण के बाद संस्था द्वारा रोजगार में जोड़ा जाएगा ।
भर्ती एवं पंजीयन के लिए योग्यता 10वीं, स्नातक और एनसीसी है। पंजीयन 9 सितंबर को जनपद पंचायत बड़ामलहरा ,10 सितंबर को जनपद पंचायत नौगांव ,11 सितंबर को जनपद पंचायत लवकुशनगर, 12 सितंबर को जनपद पंचायत राजनगर, 13 सितंबर को जनपद पंचायत बिजावर, 14 सितंबर को जनपद पंचायत छतरपुर में होगा एवं अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी से संपर्क 9981808847 करें।
Mujhe jankari nhi hai abhi is chij ko selection kese kya hoga kya process rhegi
Kaha par