आज गजकेसरी राजयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग,रवि योग और विशाखा नक्षत्र के शुभ संयोग से मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशियों के जीवन में चल रही टेंशन से मुक्ति मिलेगी। आइए जानते हैं आज सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 9 सितंबर दिन सोमवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और इस दिन गुरु वृषभ राशि में गोचर करेंगे और चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेंगे। जिससे गजकेसरी राजयोग बनेगा और सर्वार्थ सिद्धि योग,रवि योग और विशाखा नक्षत्र के शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार,आज बन रहे शुभ योग का लाभ मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशियों को मिलेगा। इन राशियों का काफी समय से अटका हुआ सरकारी कार्य पूरा होगा और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी मिलेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्र देव की स्थिति मजबूत होगी और भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशियों के जीवन में चल रही टेंशन से मुक्ति मिलेगी। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:40 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 07:36 से 09:09 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा तुला राशि में मौजूद रहेंगे। जिससे मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मिथुन राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति मिलने के योग है। सैलेरी बढ़ने की भी संभावना है। कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में सितारों का साथ मिलेगा। तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। धनु राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन की संभावना है। मकर राशि वालों के लिए आज के सितारे अच्छा रहेंगे। कुंभ राशि के लोगों को उपलब्धि मिलने या बिजनेस में टारगेट पूरा होने की संभावना है। इनके अलावा वृष राशि वालों के बिजनेस में मेहनत ज्यादा होगी और नौकरी में भी एक्स्ट्रा काम करना पड़ सकता है। वहीं, बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा…..
*मेष* – पॉजिटिव- आज रिश्तेदारी संबंधित मामलों में व्यस्तता रहेगी। आपके विचारों को विशेष प्राथमिकता मिलेगी। कहीं से मन मुताबिक पेमेंट मिल सकता है। आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। घर के रखरखाव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजनाएं भी बनेंगी।
नेगेटिव- किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसकी पूर्व योजना बनाने से आपको अत्यधिक सफलता प्राप्त होगी। किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थितियां बन रही हैं। व्यर्थ के मेलजोल से दूर ही रहें तथा अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार होगा, साथ ही विदेश संबंधी व्यवसाय में पुनः गति आएगी। टैक्स तथा लोन संबंधी पेपर्स तथा फाइलें कम्प्लीट रखें। सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों के कारण कार्यभार अधिक रहेगा।
लव- परिवार जनों के साथ मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और नियमित जांच करवाते रहें। ब्लड प्रेशर व डायबिटिक लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- मल्टी कलर, भाग्यशाली अंक- 2
*वृषभ* – पॉजिटिव- प्रभावशाली तथा अनुभवी लोगों से मुलाकात का अवसर मिले, तो उसे बिल्कुल भी ना गवाएं। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ समय प्रकृति के साथ रहने से आपको मानसिक सुकून भी मिलेगा।
नेगेटिव- बाहरी गतिविधियों में भी अपनी उपस्थिति बनाए रखें, इससे सकारात्मक लोगों का सानिध्य भी मिलेगा। ग्रह स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है, कि सब कुछ व्यवस्थित होते हुए भी मन में अकेलापन या उदासी जैसी फीलिंग आ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में मेहनत की अधिकता बनी रहेगी। हो सकता है कि कोई दिक्कत आने पर अपने उसूलों और सिद्धांतों से कुछ समझौता भी करना पड़े। नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार आपके ऊपर आ सकता है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल व सामंजस्य रहेगा। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। नियमित रूप से व्यायाम और योग पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7
*मिथुन राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय………….*
*शिवलिंग पर जल में अरहर की दाल मिलाकर अर्पित करें और शिव रक्षा कवच मंत्र का जप करें।*
पॉजिटिव- पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में आप की उपस्थिति बनी रहेगी और फोन अथवा मेल मिलाप द्वारा एक दूसरे का हाल पूछना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। अपनी दिनचर्या की उचित रूपरेखा बनाएं। व्यवस्थित बने रहने से कार्य नियत समय पर संपन्न होते जाएंगे।
नेगेटिव- वरिष्ठ तथा प्रभावशाली लोगों के साथ वाद-विवाद में ना पड़े तथा अपने कार्यों पर ध्यान दें। फोन और इंटरनेट के जरिए सबके संपर्क में रहें। बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। दिनचर्या व्यवस्थित बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबार में मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें। अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन आपके लिए पथ प्रदर्शक के रूप में सहायक रहेगा। नौकरी में पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि की भी संभावना है। उच्च अधिकारियों का भी सहयोग बना रहेगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता और सामंजस्य रहेगा। प्रेम प्रसंगों के मामलों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- सिर दर्द, तनाव आदि जैसी समस्याएं आपको परेशान करेंगी । मेडिटेशन, योगा आदि पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9
*कर्क राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय……….*
*रुकावट व बाधाओं से मुक्ति के लिए सोमवार का व्रत रखें और गौरी शंकर रुद्राक्ष शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही सुबह-शाम शिव मंदिर में रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।
पॉजिटिव- प्रियजनों के साथ भेंट मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही कोई रुका हुआ कार्य भी संपन्न होगा। किसी प्रॉपर्टी आदि में डील करने के लिए अनुकूल समय है। इस समय आर्थिक पक्ष मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है।
नेगेटिव- किसी भी नकारात्मक परिस्थिति के बनने पर संयमित रहे तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप भी ना करें। लेनदेन संबंधी मामलों में विश्वास करने के बजाय लिखित कार्यवाही अवश्य करें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले अभी और अधिक जानकारी हासिल करें। कोई व्यवसायिक डील फाइनल करते समय बहुत अधिक समझदारी व सूझबूझ की जरूरत है। नौकरी में परिस्थितियां आपके पक्ष में हो रही हैं।
लव- घर में व्यवस्थित माहौल रहने से मन में चैन तथा सुकून मिलेगा। परंतु विवाहितों का विपरीत लिंगी लोगों से मेलजोल मानहानि दे सकता है।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्या रहेगी। उमस भरी गर्मी से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7
*सिंह राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय………….*
*शुभ फलों की प्राप्ति के लिए शिव मंदिर में सुबह-शाम शिव चालीसा का पाठ करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें।*
पॉजिटिव- अपनी योग्यता और मेहनत पर विश्वास रखने से सफलता अवश्य ही हासिल होगी। अचानक ही किसी नजदीकी मित्र या संबंधी से मुलाकात तनाव भरे माहौल से सुकून प्रदान करेगी और आप अपनी थकान भूल जाएंगे।
नेगेटिव- अपनी मनोवृति सकारात्मक रखें। छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा होना ठीक नहीं है। विद्यार्थी वर्ग को अपने करियर को लेकर किसी के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। अतः किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली में नवीनीकरण या बदलाव संबंधी फैसले कामयाब रहेंगे। बिजनेस और नौकरी संबंधित महत्वपूर्ण फैसले खुद लें। किसी पर अधिक विश्वास करना उचित नहीं रहेगा। अपने सीनियर्स के साथ संबंध मधुर बनाए रखें।
लव- घर और व्यवसाय के बीच आप बेहतरीन सामंजस्य बनाकर रखेंगे। अतः परिवार जनों के बीच आपस में उत्तम सामंजस्य बना रहेगा।
स्वास्थ्य- पेट से संबंधित समस्या रहेगी। गैस और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
*कन्या* – पॉजिटिव- लेन-देन संबंधी कोई भी खास निर्णय लेने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है। आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर दिनचर्या में कुछ नयापन लाने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक व शारीरिक थकान दूर होगी तथा एक नई ऊर्जा का प्रवाह अपने अंदर महसूस करेंगे।
नेगेटिव- अपरिचित व्यक्तियों को जल्दी ही अपने बारे में किसी को विशेष जानकारी नहीं दे, तो अच्छा है। इस बात का ध्यान जरूर रखें, कि किसी पुरानी नकारात्मक बात का वर्तमान पर प्रभाव ना पड़े। किराएदारी मामलों में वाद-विवाद की स्थिति बन रही है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई काम करने से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी अवश्य हासिल करें। इससे आपको सुविधा रहेगी। कर्मचारी तथा स्टाफ पूरे मनोयोग से कार्य को गति देंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होगी और व्यवसायिक जानकारियों का आदान-प्रदान भी रहेगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनाकर रखें। बाहरी लोगों को घर के मामले में हस्तक्षेप ना करने दें।
स्वास्थ्य- पॉल्यूशन और धूप से अपना बचाव रखें। एलर्जी अथवा त्वचा संबंधी परेशानी बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
*तुला* – पॉजिटिव- फाइनेंस संबंधी चल रही परेशानियों से आज कुछ राहत मिलेगी तथा आर्थिक समस्या भी दूर होगी। किसी मित्र अथवा संबंधी की समस्याओं या कार्यों को सुलझाने में आप की विशेष भूमिका रहेगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी कोई खुशखबरी मिलने वाली हैं।
नेगेटिव- अपनी खास चीजों की संभाल खुद ही करें। कभी-कभी ऐसा लगेगा, जैसे परिस्थितियां हाथ से निकलती जा रही है। परंतु धैर्य और संयम से आप समस्या को काबू में भी कर लेंगे। अन्य गतिविधियों में अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वयं पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में किसी खास प्रोजेक्ट को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी। निर्णय लेने में भी असहज महसूस होंगे, इसलिए कोई भी काम करने से पहले घर के बड़ों की सलाह जरूर लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस का माहौल सुकून भरा रहेगा।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। मित्रों से मेल मुलाकात दिन भर के तनाव से राहत प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान हावी रहेगी और इसकी वजह से शारीरिक कार्य क्षमता में भी कमी आएगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- किसी समारोह अथवा मीटिंग आदि में शामिल होने का अवसर मिलेगा और आपकी योग्यता और विचारों को भी विशेष स्थान मिलेगा। पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में ही दिन व्यतीत हो जाएगा। इस बेहतरीन समय का भरपूर लाभ उठाएं।
नेगेटिव- मित्रों या नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियों से अनभिज्ञ भी ना रहे। पीठ पीछे आपको कोई नुकसान पहुंचा सकता है। समाज में बदनामी की भी आशंका है। बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियों को किसी के समक्ष भी जाहिर ना करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों तथा स्टाफ की गतिविधियों पर उचित नजर रखना जरूरी है। इस समय कोई बेहतरीन आर्डर मिल सकता है। व्यवस्था को लेकर किसी साथी से बहस हो सकती है। किसी भी तरह की उधारी करना नुकसानदायक रहेगा।
लव- घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय बर्बाद ना करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की वजह से आपकी पाचन प्रणाली प्रभावित हो सकती हैं। सकारात्मक बने रहे तथा मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
*धनु राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय…………….*
*व्यावसायिक उन्नति के लिए सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। फिर थोड़ा सा तांबे के बर्तन के बर्तन में भरकर व्यवसाय स्थल पर ओम नमः शिवाय कहते हुए छिड़क दें।*
पॉजिटिव- फोन कॉल अथवा ईमेल के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी और आपका कोई कार्य बेहतरीन तरीके से संपन्न भी होगा। मित्रों के साथ भी विशेष मुद्दों पर विचार विमर्श होंगे। विवाह के इच्छुक लोगों के लिए कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है।
नेगेटिव- व्यर्थ की मौज मस्ती तथा बाहरी गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करें। क्योंकि इस वजह से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को उचित अंजाम नहीं दे पाएंगे। बेहतर होगा कि सकारात्मक लोगों का सानिध्य करें और सकारात्मक रहे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवस्थित रखें तथा माल में क्वांटिटी से अधिक क्वालिटी पर ध्यान दें। क्योंकि कमी की वजह से कुछ आर्डर कैंसिल हो सकते हैं। ऑफिस में कुछ राजनीति जैसा माहौल रहेगा। सरकारी नौकरी में स्थान परिवर्तन के संभावना बन रही है।
लव- पति-पत्नी आपसी संबंधों में चल रही छोटी-मोटी गलतफहमियां दूर होंगी। इससे आपसी संबंध बेहतर होंगे। प्रेम संबंध में गंभीरता रहेगी।
स्वास्थ्य- असंतुलित खानपान की वजह से स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा। गैस व वायु संबंधी परेशानी जैसे जोड़ों में दर्द आदि रह सकता है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
*मकर* – पॉजिटिव- सुखद ग्रह स्थिति बनी हुई है। किसी भी मुश्किल परिस्थिति में आप उसका निदान ढूंढ लेंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेगा। प्रॉपर्टी के लेन-देन संबंधी कोई योजना भी बनेगी।
नेगेटिव- घर में किसी संबंधी के आगमन से आपके महत्वपूर्ण कार्य रुक भी सकते हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखें, कि रुपए-पैसे संबंधी लेनदेन को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद तथा लड़ाई-झगड़े होने की आशंका है। परंतु विपरीत परिस्थितियों को आप काबू पाने में सक्षम भी रहेंगे।
व्यवसाय- व्यवसायियों को छोटी-छोटी बातों को लेकर कुछ मुश्किलें रहेंगी। इस समय बिजनेस पार्टनर तथा कर्मचारियों पर पूरी तरह निर्भर रहने की बजाय अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने डॉक्यूमेंट वगैरह बहुत संभालकर रखें।
लव- घर के वातावरण को सुखमय बनाए रखने में आपका सहयोग विशेष रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे पर विश्वास बनाकर रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- खांसी-जुकाम, गला खराब आदि जैसी समस्याएं परेशान करेंगी। इसलिए लापरवाही बिल्कुल भी ना करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7
*कुंभ* – पॉजिटिव- बच्चों के भविष्य को लेकर कोई योजना सफल होने की उम्मीद है। जिससे राहत मिलेगी। जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में भी प्रगति आएगी। खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। अपने पसंदीदा काम निपटाने के लिए समय निकाल लेंगे।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ सदस्य और बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाकर रखें तथा उनके मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। आर्थिक रूप से कुछ परेशानियां उत्पन्न होने से चिंता रहेगी। परंतु यह तात्कालिक है, इसलिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
व्यवसाय- बिजनेस में कोई लक्ष्य या उपलब्धि मिल सकती है। विस्तार संबंधी गतिविधियों पर भी विचार होगा सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। अपरिचित लोगों से कोई भी व्यवसायिक डील करते समय सावधानी बरतना जरूरी है।
लव- पारिवारिक माहौल सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का अनुकूल समय है।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
*मीन राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय…………….*
*परिवार में सुख-शांति के लिए गेहूं के आटे, घी व शक्कर से बनी चीजों से शिवजी का भोग लगाएं। फिर उसको गरीब व जरूरतमंद लोगों में बांट दें फिर पूरे परिवार में बांट दें।*
पॉजिटिव- घर के रखरखाव व नवीनीकरण की वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे, तो चिंता नहीं रहेगी। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा तथा उचित मार्गदर्शन भी रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी चिंताजनक स्थिति बनने पर घबराए नहीं, बल्कि समाधान ढूंढे। अकस्मात कोई समस्या भी सामने आ सकती हैं। अपनी पारिवारिक समस्याओं को खुद ही सुलझाने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करें। यह संबंध भविष्य में लाभदायक साबित होंगे। आज कोई बेहतरीन डील होने की भी संभावना है। नौकरी में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव बेहतर रहेगा।
लव- परिवार जनों के बीच आपसी सामंजस्य और तालमेल रहने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल संबंधों से दूरी बनाकर रखें अन्यथा मानहानि होने की आशंका है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वाहन चलाते समय लापरवाही ना करें और ना ही किसी तरह का रिस्क ले।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3