भाजपा नेता केशव मिश्रा के सिर चढ़कर बोलकर सत्ता का नशा
मातगुवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा नेता की खुलेआम गुंडई
सीसीटीवी मैं रिकॉर्ड हुई अस्पताल कर्मचारियों को धमकाने एवम गाली गलौज करने की घटना
खुलेआम भाजपा नेता द्वारा शासकीय कर्मचारीयो को धमकाने पर मातगुवां में की गई रिपोर्ट
मातगंवा के अस्पताल में भाजपा नेता ने डॉक्टर के साथ की गाली गलौच,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पुलिस ने अभी तक नहीं की भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज
छतरपुर। जब सत्ता हाथ में हो तो सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलता है, ऐसा ही एक नजारा मातगुवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जहां भाजपा के तथाकथित जनप्रतिनिधि अपने शब्दों से गालियों की बौछार करते नजर आए।
*वीडियो 01*
बिजावर अनुभाग अंतर्गत आने बाले मतगुंवा थानाक्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भाजपा नेता केशव शर्मा की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा नेता स्वास्थ्य कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देता नजर आ रहा है।
*बाइट 02*
घटना की शिकायत डॉक्टर वर्मा द्वारा मातगुंवा थाने में की गई। मगर 2 दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज नही की गई। इस घटना के आरोपी केशव शर्मा पर किसी बड़े राजनैतिक नेता का संरक्षण प्राप्त होना बताया जा रहा।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।