छतरपुर पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों, इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
थाना महाराजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊ के खेत के पास माह फरवरी में कुछ लोगों द्वारा रास्ता रोककर एक दुकानदार के साथ मारपीट की गई थी। रिपोर्ट पर थाना महाराजपुर में अपराध धारा 341. 323..324.294.506.34 भारतीय दंड विधान एवं 3(1)द 3(1)ध 3 (2) va एस सी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार उक्त पंजीबद्ध अपराध में धारा 326 भारतीय दंड विधान की बढ़ोतरी की गई थी। थाना महाराजपुर द्वारा उक्त प्रकरण से संबंधित आरोपियों की तलाश संभावित स्थानों में की जा रही थी। थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा प्रकरण के तीन आरोपियों
1. लखन पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुतरी
2. रानू उर्फ प्यारे लाल पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम हर्रई थाना महाराजपुर एवं
3. संतोष पाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम कोटा थाना कोतवाली छतरपुर
को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर व बांस के डंडे बरामद किए गए। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय पेशकर जेल दाखिल किया गया। संबंधित अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरभि शर्मा, सउनि बी.एस.ठाकुर,प्रधान आरक्षक प्रदीप निगम,प्रधान आरक्षक किफायत उल्ला बेग, अजीम खान,आरक्षक रीतेश ओझा, विवेक पाठक , रावेन्द्र तिवारी, हरदेव कुशवाहा, जयकुमार, ओमप्रकाश की भूमिका रही।