छतरपुर के जिला अधिवक्ता संघ और पत्रकार संघ ने संयुक्त रूप से आज छतरपुर एसपी अगम जैन के नाम ज्ञापन सोपा। इस ज्ञापन में बताया गया कि गिरजा शंकर अग्रवाल, भुवन और शांतनु अग्रवाल निवासी तमराई मोहल्ला छतरपुर और संजय अग्रवाल निवासी सरानी दरवाजा के बाहर छतरपुर के द्वारा एडवोकेट एवं पत्रकार लखन राजपूत को बदनाम करने और सामाजिक छवि धूमल करने के आशय से भुवन पथ समाचार पत्र में बीते रोज असत्य,भ्रामक और अमर्यादित खबर प्रकाशित की गई थी और सोशल साइड पर बाई इसे वायरल किया गया था। इस खबर से एडवोकेट लखन राजपूत की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की गई है। लखन राजपूत के खिलाफ जिस तरह से खबर छापकर वायरल की गई है इससे साफ स्पष्ट होता है कि गिरजा शंकर और उनका परिवार लखन राजपूत से व्यक्तिगत द्वेष रखते हैं और लखन राजपूत के खिलाफ बदनाम करने के आशय से षड्यंत्र करके झूठी खबर प्रकाशित की गई है। जिला अधिवक्ता संघ और पत्रकार संघ ने इस कृतय के लिए गिरजा शंकर वगैरह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है और गिरजा शंकर वगैरह के खिलाफ घोर निंदा की है। इस ज्ञापन के बाद एडवोकेट रवि पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया
ज्ञापन में लेख किया गया है कि यदि पुलिस के द्वारा गिरजा शंकर बगैरह के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो अधिवक्ता संघ और पत्रकार संघ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन को सौंपते समय छतरपुर जिला न्यायालय के अनेक गणमान्य वकील व छतरपुर के अनेक गणमान्य पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल रहे।