छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी, विक्रय, संग्रह करने वाले आरोपियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
थाना बड़ा मलहरा पुलिस को विगत रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान गरखुआ रोड, पुलिया पहाड़ी के पास अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई।
थाना बड़ा मलहरा पुलिस अवैध शराब संबंधित स्थान पर पहुंची, संदेही भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर नाम जगदीश यादव उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 कस्बा बड़ामलहरा का होना बताया। संदेही गरखुआ रोड पुलिया एवं पहाड़ी के पास रोड के किनारे अवैध शराब की 6 पैक पेटी एवं एक झोला शराब रखे हुए था। करीब 400 क्वार्टर 95 लीटर से अधिक अवैध शराब कीमत 28000 रुपए जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। अभियुक्त जगदीश यादव के विरुद्ध बलवा कर मारपीट का संबंधी अपराध पूर्व से दर्ज है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक जितेंद्र वर्मा प्रधान आरक्षक केरल, आरक्षक संजीव सिंह रुद्र तोमर एवं सतीश लोधी की मुख्य भूमिका रही।









