छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर तथा सेवा भारती समाजसेवी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के नवीन परिसर ग्राम गौरैया में शनिवार 3 अगस्त को वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जामुन ,अमरूद, आंवला ,शमी तथा विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी ने कहा कि एक -एक पेड़ की रक्षा करना हमारा संकल्प तथा कर्तव्य होना चाहिए। अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनको बचाने का प्रयास करना चाहिए।
ज्ञात हो कि नवीन परिसर में ऋषि मार्कण्डेय वन का कार्य चल रहा है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थान की ओर से श्री शिवेंद्र जी, विभाग प्रचारक श्री सुधीर जैन अध्यक्ष सेवा भारती ,श्री अखिलेश मातेले सचिव ,श्री भगवतशरण अग्रवाल,श्री मनोज जैन, डॉ स्वतंत्र देव शर्मा,श्री रामकृपाल गुप्ता ,श्री मनीष शर्मा, श्री अरविंद जैन, श्री जयप्रकाश राजपूत, श्री कृष्णकांत पटेल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी ,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी , विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं एन .एस .एस के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया।
विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में कुलपति आवास एवम प्रशासनिक भवन का कार्य तीव्रता से प्रगति पर है। इस निर्माण कार्य के साथ -साथ पौधरोपण से भविष्य में परिसर में हरियाली का वातावरण निर्मित होगा।