सावन में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। वैसे ही जीवन मे रक्तदान का भी विशेष महत्व है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती किडनी मरीज वृद्ध माँ जुलेखा बेगम जिन्हें उपचार्थ हेतु कई यूनिट परिजनों द्वारा ब्लड लग चुका था,एक यूनिट ब्लड की अत्यंत आवश्यकता और पड़ रही थी जिस पर सूचना मिलते ही कई बार की रक्तदानी चाँदनी ने तुरंत ब्लड बैंक आकर हरियाली तीज पर एक वृद्ध माँ के लिए रक्तदान किया।
विडियो
चाँदनी ने रक्तदान करते हुए हर्ष पूर्वक बताया कि मै पहले भी कई बार रक्तदान कर चुकी हूँ, जब भी मुझे मौका मिलता है रक्तदान की सेवा देने का मुझे बहुत खुशी होती है,इस बार भी विशेष त्योहार पर मुझे किसी महिला मरीज की जिंदगी में अपने रक्तदान से हरियाली बिखेरने का मौका मिला है।
हम महिलाएं किसी से कम नही है,चाहे रक्तदान का सेवाकार्य हो या अन्य हम महिलाएं सब क्षेत्रो में आंगे है।