रचना टॉवर में शराब कारोबारी के फ्लेट में 15 लाख की लूट। बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बनाया। अलमारी से नगदी निकालकर ले गए बदमाश। कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाश।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े शराब कारोबारी से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि शहर के गोविंदपुरा थाना इलाके के अंतरर्गत स्थित सुभाष नगर विश्राम घाट के सामने स्थित पॉश इमारत रचना टॉवर के फ्लेट में स्थित दफ्तर में लूट की वारदात हुई है। शराब कारोबारी के ऑफिस में घुसे दो अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 15 लाख रुपए की लूट की है। खास बात ये है कि जिस बिल्डिंग के जिस फ्लेट में लूट की इतनी बड़ी वारदात हुई है। जिस आवासीय परिसर में यह घटना हुई, वहां कई विधायक और मंत्रियों के भी फ्लेट हैं।