कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने एडीएम कक्ष, भू-अभिलेख शाखा, खाद्य नागरिक आपूर्ति शाखा, सांख्यिकी, स्थापना, निर्वाचन, नजारत, ट्रेजरी, पेंशन, जिला नियंत्रण कक्ष, नकल शाखा सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबधित सीएम हेल्पलाइन, अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही टेªजरी अधिकारी को निर्देश दिए कि बिल पेंडिंग न रहे। इसके अलावा कार्यालयों की केसबुक, स्टॉक पंजी आदि का अवलोकन एवं रिक्त पदों की जानकारी ली और रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से अपडेट रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी बी.आर. वैध के कार्यालय में अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी शाखाओं और कार्यालयों में समय अनुसार आने के निर्देश दिए हैं।