आज नाग पंचमी के दिन साध्य योग, रवि योग और हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मिथुन, सिंह, वृश्चिक और धनु राशियों को धन से संबंधित समस्या दूर होगी और जीवन में नई किरण आएगी। आइए जानते हैं आज शुक्रवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 9 अगस्त दिन शुक्रवार को सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है और इस तिथि को सावन मास की नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है, अभिजीत- सुबह 11:53 से 12:48 तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करना बहुत ही शुभ रहेगा। नाग पंचमी के दिन साध्य योग, रवि योग और हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का लाभ मिथुन, सिंह, वृश्चिक और धनु राशियों को मिलेगा। इन राशियों के लिए हर क्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं और पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग बनेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी, जिससे इन मिथुन, सिंह, वृश्चिक और धनु राशियों की धन से संबंधित समस्या दूर होगी और जीवन में नई किरण आएगी, आज राहुकाल का समय प्रातःकाल 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहने वाला है। चंद्रमा कन्या और सूर्य कर्क राशि में विराजमान है जिसके प्रभाव से आज मिथुन राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। कन्या राशि के लोगों को मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। तुला राशि वालों की पुरानी परेशानी खत्म हो सकती है। किस्मत का साथ भी मिलेगा, धनु राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन है। नया काम भी शुरू हो सकता है। कुंभ राशि वालों को नए ऑर्डर और एग्रीमेंट मिल सकते हैं। रुका काम भी पूरा हो सकता है। मीन राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। इनके अलावा वृश्चिक राशि के लोग बिजनेस की डील में सावधानी रखें। वहीं, बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।*
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज शुक्रवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
*मेष* – पॉजिटिव- मेष राशि के लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है। किसी काम को लेकर मनचाही सफलता मिलने से सकारात्मक महसूस करेंगे। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा रहेगा। संतान की गतिविधियों से मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- अपने खर्चे सीमित रखें। अति आत्मविश्वास में आकर कोई भी फैसला ना लें। कुछ समय आत्म चिंतन में जरूर लगाएं। आपकी ही किसी ज़िद की वजह से मामा पक्ष के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। समय अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है।
व्यवसाय- मौजूदा बिजनेस की रुकावटें दूर होंगी। साथी कर्मचारियों से मदद मिलेगी। नौकरीपेशा लोग में लापरवाही न करें। टारगेट हासिल करने में पूरी ताकत लगा दें।
लव- पारिवारिक व्यवस्था सुखद और अनुशासित रहेगी। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन और खांसी, जुकाम की स्थिति रह सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- मूंगिया हरा, भाग्यशाली अंक- 7
*वृषभ* – पॉजिटिव- कुछ चुनौतियां रहेंगी, लेकिन आप उनको सुलझा भी लेंगे। किसी काम को करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाना उचित रहेगा। निजी संपर्कों के माध्यम से कई रुके हुए कार्य व्यवस्थित हो जाएंगे।
नेगेटिव- यह समय समझदारी और सावधानी से काम लेने का है। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें। आलस की वजह से आप कुछ काम नजरअंदाज कर सकते हैं, जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- कारोबार में परेशानियां रहेंगी। मंदी का असर रहेगा। हालांकि आपकी काशिशों और मेहनत से परिस्थितियां काफी हद तक कंट्रोल में रहेगी। इनकम सोर्स पहले की तरह ही रहेंगे। ऑफिस में साथियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें।
लव- घर का माहौल सुखद रहेगा । परंतु घर में अधिक हस्तक्षेप तथा रोक-टोक करना सदस्यों को नाराज कर सकता है।
स्वास्थ्य- एलर्जी और खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत रहेगी। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 2
*मिथुन— राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय……….*
*आर्थिक उन्नति के लिए पांच लाल फूल और पांच हल्दी में लिपटी हुई कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें और विधिवत पूजा करें। इसके बाद उनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें।*
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति बहुत अनुकूल है। दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखना आपको अधिक सफल बनाएगा। निवेश संबंधी गतिविधियों में भी आपकी व्यस्तता बनी रहेगी।
नेगेटिव- पड़ोसी अथवा मित्र के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। बेहतर होगा कि अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही बिजी रहे। युवा वर्ग व्यर्थ की चिंताएं छोड़कर अपने करियर संबंधी गतिविधियों पर ध्यान दें।
व्यवसाय- बिजनेस के नजरिये से समय सामान्य है। प्रॉपर्टी डिलिंग से संबंधित व्यवसाय में कुछ ना कुछ परेशानियां बनी रहेंगी। नेटवर्किंग तथा सेल से संबंधित व्यवसाय में अच्छे अवसर मिलेंगे। पार्टनरशिप के व्यवसाय में अपने हिसाब-किताब में पारदर्शिता बनाकर रखें।
लव- घर का माहौल व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में पारिवारिक सहमति से विवाह संबंधी योजनाएं बनेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कतें रहेंगी। जिसकी वजह आपकी लापरवाही ही है। अपना ध्यान रखें तथा उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9
*कर्क* – पॉजिटिव- आज आपके प्रयासों द्वारा परिवार जनों के आपसी वार्तालाप तथा सामंजस्य से घर में चल रही कोई समस्या दूर होगी तथा बच्चों का आत्म बल और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति का स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा।
नेगेटिव- इस समय आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। यात्रा कर रहे हैं, तो अपनी चीजों की ठीक से संभालें। गुस्सा और जल्दबाजी आपकी उन्नति में रुकावट पैदा करेगी। अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नई कार्यप्रणाली आपकी मेहनत और योग्यता से सफल रहेंगी, लेकिन किसी भी व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास ना करें, वरना कुछ दिक्कतें बढ़ सकती हैं। कंप्यूटर, मीडिया आदि से जुड़े व्यवसाय में कुछ बेहतरीन अवसर मिलने वाले हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। युवा वर्ग घूमने-फिरने तथा डेटिंग का आनंद लेंगे।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से लापरवाही भी करना उचित नहीं है। संतुलित दिनचर्या और खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5
*सिंह— राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय………*
*शुक्रवार को लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबुत चावल अपने हाथ में रख लें और फिर पांच माला ‘ॐ श्रीं श्रीये नम मंत्र’ का जप करके पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें।*
पॉजिटिव- आज जो भी प्लानिंग करेंगे, उसे पूरा करने में भी सक्षम रहेंगे। फोन अथवा संबंधों के माध्यम से कोई खुशखबरी मिलेगी। किसी उत्सव समारोह में जाने का आमंत्रण भी मिलेगा। घर में किसी नवीन वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है।
नेगेटिव- अभी किसी भी तरह की आवाजाही को स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि इसमें पैसा और समय व्यर्थ ही होगा। दूसरों की सलाह पर ध्यान देने की बजाय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान अवश्य दें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में दिक्कतें आ सकती हैं। इस समय मार्केटिंग और जनसंपर्क का दायरा और अधिक बढ़ाने की जरुरत है। नौकरी के लक्ष्य पाने में किसी खास इंसान की मदद मिलेगी।
लव- पति-पत्नी घर की व्यवस्थाओं को लेकर सजग रहेंगे। किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से अपना खान-पान और दिनचर्या को अवश्य संयमित रखें। स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी सी सावधानी भी आपको स्वस्थ और प्रफुल्लित रखेगी।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8
*कन्या* – पॉजिटिव- आज बाहरी गतिविधियों में ही दिन का अधिकतम समय व्यतीत हो जाएगा। आपके अपने व्यक्तिगत कार्य भी पारिवारिक सदस्यों की मदद से काफी हद तक पूरे हो जाएंगे। नजदीकी संबंधियों के साथ मेल मुलाकात के अवसर मिलेंगे।
नेगेटिव- फालतू बातों में समय देने की बजाए अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में ध्यान दें। लेन-देन संबंधी मामलों की वजह से कुछ वाद-विवाद हो सकते हैं। तनाव लेने की बजाय समस्या सुलझाने की कोशिश करें। इस समय अनावश्यक यात्रा को स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- अभी कार्यक्षेत्र में गतिविधियां सामान्य रहेंगी। बिजनेस के कामों का एडवर्टाइज ज्यादा करने की कोशिश करें। संपर्क सूत्रों को और अधिक विस्तृत करने के बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस समय की गई मेहनत के निकट भविष्य में परिणाम हासिल होंगे।
लव- परिवारजनों तथा जीवन साथी का आपको भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों मे स्थायित्व लाने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान अवश्य करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान मौसम की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 4
*तुला* – पॉजिटिव- लंबे समय से चली आ रही कोई पारिवारिक चिंता दूर होगी। कामकाज तथा परिवार के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा तथा सभी काम सहज तरीके से होते जाएंगे। संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।
नेगेटिव- किसी भी प्रकार के कानूनी मामलों में किसी अनुभवी से सलाह लेना जरूरी है। अत्यधिक गुस्से व जल्दबाजी की वजह से कुछ बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। युवाओं को अपने भविष्य संबंधी योजनाओं पर ज्यादा फोकस रहना होगा।
व्यवसाय- कामकाज में आज आपकी कार्यकुशलता तथा कार्य क्षमता में कुछ कमी रह सकती है। मनोबल बनाए रखें तथा प्रयत्नशील रहे। जल्दी ही किसी बड़े अधिकारी राजनीतिज्ञ से मुलाकात आपके भाग्य के द्वार खोलेगी।
लव- पारिवारिक सदस्यों में आपके प्रति पूर्ण रूप से सहयोग की भावना रहेगी। प्रेम संबंधो के भी विवाह में परिणित होने के अवसर बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी समस्या परेशान करेगी। वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपनी सुरक्षा करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2
*वृश्चिक— राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय……..…*
*नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध, घी मिलाकर पीपल की जड़ में डाल दें, ऐसा आप 21 शुक्रवार तक करते रहें।*
पॉजिटिव- जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और संतुलित सोच आपके कई कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करेगी तथा कई नकारात्मक परिस्थितियां भी सुलझ सकती हैं। घर-परिवार की जरूरतों का भी आप ध्यान रखेंगे।
नेगेटिव- कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिलने से हाथ की कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है, अपना मनोबल बनाए रखें। आलस और सुस्ती की वजह से किसी भी काम को टालने का प्रयास ना करें। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
व्यवसाय- कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय बहुत ही सावधानी की जरूरत है साथ ही पेपर वर्क संबंधी कार्य भी ध्यान से करें। संपर्क सूत्र व मार्केटिंग संबंधी कार्यों में आज फायदा होने की भी संभावना है। ऑफिशियल यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। परंतु प्रेम संबंध का खुलासा होने से आपकी बदनामी होने की आशंका है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। खांसी, जुकाम और बुखार जैसी परेशानी को नजरअंदाज ना करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*धनु— राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय…………*
*धन संबंधित समस्या दूर करने के लिए शुक्रवार को माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।*
पॉजिटिव- आपका कोई विशेष लक्ष्य हासिल होने वाला है, इसलिए भरपूर मेहनत करें। महत्वपूर्ण और अनुभवी लोगों के संपर्क में रहें। यह संबंध आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- युवा वर्ग तथा विद्यार्थी अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। आलस और मस्ती में समय नष्ट ना करें। भूमि संबंधी कार्यो में अधिक लाभ की उम्मीद ना करें। क्योंकि ज्यादा पाने की चाह में नुकसान हो सकता है।
व्यवसाय- अपनी व्यवसायिक गतिविधियों और योजनाओं को किसी के समक्ष उजागर ना करें। नया काम शुरू करने की भी संभावना है। सेल-परचेज संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। नौकरी पेशा लोग अपनी फाइलें और डॉक्यूमेंट संभालकर रखें।
लव- पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से खांसी, जुकाम जैसा इन्फेक्शन रहेगा। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें तथा हाइजिनिक रहे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
*मकर* – पॉजिटिव- सामाजिक तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई काम चल रहा है, तो उसके मुताबिक नतीजे मिल सकते हैं। दूसरों से अपेक्षा रखने के बजाय खुद की योग्यता पर विश्वास रखें, इससे अपने कार्यों को योजनाबद्ध और डिसिप्लिन तरीके से अंजाम भी दे पाएंगे।
नेगेटिव- स्वभाव में परिपक्वता लाना जरूरी है। किसी की भी निजी जीवन में दखलअंदाजी ना करें। परिजनों तथा संबंधियों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए सहनशक्ति भी जरूरी है। विद्यार्थी लोग अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें।
व्यवसाय- जल्दी कामयाबी पाने के चक्कर में जोखिम न लें। इस समय मार्केटिंग और प्रमोशन पर ध्यान देना जरूरी है। रियल एस्टेट के बिजनेस में फायदा होगा। जॉब में चल रही परेशानियां बनी रहेंगी। सही समय का इंतजार करें।
लव- पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाएं तथा एक-दूसरे को उपहार देना भी उचित रहेगा।
स्वास्थ्य- संतुलित दिनचर्या रखें। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी समस्या होने पर इसे लापरवाही में ना लें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज आपका कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है। इसलिए अपनी मेहनत में किसी भी तरह की कमी ना लाएं। अनुभवी लोगों के साथ समय व्यतीत करना और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएगा।
नेगेटिव- दिखावे के चक्कर में फिजूलखर्ची करना बेवकूफी है। अपरिचित लोगों के साथ मेल मिलाप करते समय अपने मान-सम्मान का भी ध्यान रखें। नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें, समझदारी और शांति से काम ले।
व्यवसाय- अनुभवी व्यवसायिक लोगों के संपर्क में रहें। उनसे आपको व्यवसाय बढ़ाने संबंधी उत्तम जानकारी प्राप्त होगी। नए ऑर्डर और एग्रीमेंट मिल सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
लव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय परिवारजनों के साथ अवश्य व्यतीत करें। परिवार जनों को कुछ तोहफा देना भी सबको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- उचित आराम भी लेना जरूरी है। थकान की वजह से सिर दर्द या माइग्रेन शुरू हो सकता है। एसिडिटी बनने वाले पदार्थों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
*मीन* – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। इसका सदुपयोग करना आपकी योग्यता पर भी निर्भर करता है। मुश्किल से मुश्किल सवाल का भी जवाब आसानी से प्राप्त हो सकता है। दोस्तों के साथ भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- कुछ ना कुछ व्यवधान भी रहेंगे। सरकारी मामलों में बहुत देर सचेत रहने की जरूरत है। किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें। अपने व्यक्तिगत मामलों को नजरअंदाज ना करें। आप पर कोई इल्जाम या लांछन लग सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई भी निर्णय लेते समय बहुत अधिक सावधानी रखना आपको किसी समस्या से बचाएगा। खर्चों पर नियंत्रण रखें। नौकरी पेशा लोग उच्चाधिकारियों से संबंध मधुर बनाकर रखें।
लव- घर-परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों को जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य- खान-पान के प्रति लापरवाही की वजह से पेट खराब कर सकता है। इस समय अपने वजन को भी कंट्रोल करना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3