थाना गौरिहार पुलिस ने हत्या के प्रयास व छेड़खानी के पृथक पृथक प्रकरणों में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी प्रीतम सिंह के विरुद्ध मारपीट, अवैध हथियार, छेड़छाड़, एससी एसटी व हत्या के प्रयास जैसे 4 अपराध दर्ज
छतरपुर पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों को तलाश कर निरंतर गिरफ्तारी की जा रही है।
दिनांक 29/07/2024 को फरियादी निवासी ग्राम घटरा की जान से मारने की नियत से गोली चलाने संबंधी रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना गौरिहार में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना गौरिहार पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी आरोपी प्रीतम सिंह निवासी ग्राम घटरा थाना गौरिहार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा व एक खाली और एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
प्रीतम सिंह एक आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध मारपीट, अवैध हथियार, छेड़छाड़, एससी एसटी एक्ट एवं हत्या के प्रयास के 4 अपराध दर्ज हैं।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में गौरीहार थाना प्रभारी उदयवीर सिंह तोमर, राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, जीवनलाल, अमित शर्मा,संदीप पाठक, शिवम,रामकिशोर,महेंद्र सचान,धर्मेंद्र यादव,कमलेस लोधी,.पुष्पेंद्र एवं समस्त स्टाफ की अहम भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।








