आज रवि योग, द्विपुष्कर योग, शुभ योग और स्वाति नक्षत्र का शुभ संयोग से मेष, सिंह,धनु, मकर और मीन राशियों को सरकारी नीतियों का पूरा लाभ मिलेगा और दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव करेंगे, आइए जानते हैं आज रविवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 11 अगस्त दिन रविवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है। सप्तमी तिथि रविवार पूरा दिन पूरी रात पार कर के सोमवार सुबह 7 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। 11 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजकर 49 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही रविवार को पूरा दिन पूरी रात पार कर के सोमवार सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 11 अगस्त को दोपहर पहले 11 बजकर 8 मिनट पर शुक्र पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। और रवि योग, द्विपुष्कर योग, शुभ योग और स्वाति नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का लाभ मेष, सिंह,धनु, मकर और मीन राशियों को मिलेगा। इन राशियों को सरकारी नीतियों का पूरा लाभ मिलेगा और दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव करेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सूर्य देव की कृपा से मेष, सिंह,धनु, मकर और मीन राशियों के सम्मान, प्रतिष्ठा और यश में वृद्धि होगी। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11: 59 से 12:52 मिनट तक रहेगा, राहुकाल शाम 17:21 से 18:59 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा शुक्र ग्रह की राशि तुला पर संचार कर रहा हैं। आज मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन रहेगा। सिंह राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है। कन्या राशि के लोग बिजनेस में नयापन लाने के लिए कुछ बदलाव कर सकते हैं। इससे फायदा भी होगा। वृश्चिक राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। मकर राशि के लोगों को कामकाज में सफलता मिल सकती है। बिजनेस में निवेश करने के लिहाज से भी अच्छा दिन है। इनके अलावा तुला राशि के नौकरीपेशा लोग परेशान हो सकते हैं। पैसा भी उलझ सकता है। वहीं, बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज रविवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…….
*मेष राशि— वालों के लिए रविवार का उपाय………*
*तांबे के दो सिक्के लें। इनमें से किसी एक को हाथ में लेकर मन में कोई भी संकल्प लेकर बहते पानी में बहा दें और दूसरे को अपनी जेब में रख लें। आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी।*
पॉजिटिव- दिन की शुरुआत सकारात्मक विचारों से करें, तो पूरा दिन सकारात्मक रहेगा। किसी करीबी रिश्तेदार से सुखद समाचार मिल सकता है। युवा अपने करियर संबंधी संभावनाओं को हासिल करने की कोशिश करेंगे।
नेगेटिव- सोशल मीडिया पर ज्यादा समय खराब ना करें। किसी बनते हुए काम में रुकावट आने से आपका कॉन्फिडेंस डगमगा सकता है। धैर्य और संयम रखें। तथा उचित समय का इंतजार करे। युवाओं को अपने करियर के प्रति लापरवाही करना उचित नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। बाहरी संसाधनों द्वारा अच्छे आर्डर मिलने की संभावना है। इस समय ऑनलाइन कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें। पक्के बिल का ही उपयोग करें। नौकरी में कुछ राजनीति जैसा माहौल रह सकता है।
लव- दिनभर की व्यस्तता के बाद परिवार जनों के साथ समय व्यतीत करना आपकी सारी थकान को उतार देगा। लवमेट के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना संबंधों में मधुरता बढ़ाएगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का हल्का-फुल्का प्रभाव रह सकता है। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी। खानपान संतुलित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
*वृषभ* – पॉजिटिव- समय की गति आपके पक्ष में है। कुछ बेहतरीन संपर्क स्थापित होंगे। दूसरों की समस्याओं व कार्यों को सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। युवाओं को अपनी पढ़ाई और करियर में अनुभवी लोगों का सहयोग मिलेगा।
नेगेटिव- अन्य कार्यों के साथ-साथ अपनी दिनचर्या भी व्यवस्थित रखें। व्यर्थ की गतिविधियों में बहुत अधिक धन संबंधी नुकसान हो सकता है। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। हालांकि पारिवारिक सदस्यों का मार्गदर्शन बना रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में सफलता के लिए नौकरी और बिजनेस में नई रणनीति पर काम करना पड़ेगा। काम भी ज्यादा रहेगा, लेकिन उसे स्टाफ कर्मचारियों के साथ बांटने से आप राहत महसूस करेंगे। लेबर को लेकर चल रही समस्या का भी समाधान मिलेगा।
लव- दांपत्य जीवन में मस्ती और सुकून भरा समय व्यतीत होगा। मित्रों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपको तनाव मुक्त रखेगा।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान व दिनचर्या के प्रति लापरवाही ना बरतें। मौसम का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
*मिथुन* – पॉजिटिव- परिस्थितियां अनुकूल रहेगी। प्रतिष्ठित लोगों के साथ समय व्यतीत करना और सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा। विद्यार्थियों की एडमिशन अथवा पढ़ाई को लेकर कोई चिंता दूर होगी।
नेगेटिव- मनोनुकूल तरीके से कार्य ना बनने पर धैर्य और शांति बनाए रखें। किसी भी नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से अपनी योजनाएं शेयर ना करें। अन्यथा आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। किसी की आर्थिक मदद करते समय अपने बजट का भी ध्यान जरूर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी आपकी कोई कार्यप्रणाली लाभदायक रहेगी तथा इसका उत्तम परिणाम हासिल होगा। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई बड़ी डील हो सकती हैं। लापरवाही और उदारता व्यापार के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है।
लव- परिवारजनों तथा जीवन साथी का परिवार की व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग रहेगा। लव अफेयर्स के मामले में लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों तथा व्यसनों से दूर रहें। वाहन चलाते समय किसी प्रकार की भी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
*कर्क* – पॉजिटिव- कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने अंदर उमंग और ऊर्जा महसूस करेंगे। नजदीकी संबंधियों से मुलाकात का अवसर मिलेगा। राजनीतिक संपर्क से आपको फायदा हो सकता है।
नेगेटिव- पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें तथा ना ही पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी होने दें। बेहतर होगा कि अपने कार्यों में ही ध्यान लगाएं। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई भी गतिविधि करने से पहले उचित सोच-विचार कर ले, वरना आप किसी की बातों में आकर फंस सकते हैं। किसी व्यवसायिक यात्रा का प्रोग्राम बन रहा है तो सकारात्मक नतीजे मिल सकते हैं। ऑफिस में आपके सुझाव अधिकारियों को पसंद आएंगे।
लव- पारिवारिक मामलों में अपना सहयोग देना जरूरी है। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होगी और पुरानी यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की नियमित जांच करवाएं। लापरवाही करने से समस्या बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*सिंह राशि— वालों के लिए रविवार का उपाय.,,…….*
*शत्रुओं और बाधाओं से मुक्ति के लिए रविवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक जला दें।*
पॉजिटिव- आपका कोई रुका काम आज पूरा हो सकता है। स्थान परिवर्तन चाहते हैं, तो अपनी योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। विद्यार्थियों को भी अपनी आशा व मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- बाहरी अथवा अपरिचित लोगों की बातों पर बिना सोचे-समझे विश्वास भी ना करें और ना ही किसी तरह का प्रॉमिस करें। विद्यार्थी लोग व्यर्थ की बातों में ध्यान ना देकर अपने पढ़ाई के प्रति ध्यान लगाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में वर्तमान स्थिति के कारण कार्यों की नीतियों में परिवर्तन जरूरी है। नई-नई जानकारियां हासिल करने में भी ध्यान दें। जमीन में निवेश करने का प्रोग्राम बन रहा है, तो पहले उससे संबंधित उचित जानकारी भी हासिल करें।
लव- अत्यधिक कार्यभार की वजह से घर की गतिविधियों में समय नहीं दे पाएंगे। परंतु सदस्य आपकी परेशानी को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9
*कन्या* – पॉजिटिव- मन मुताबिक तरीके से दिनचर्या व्यतीत होगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में आस्था आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी। अपने कर्म और पुरुषार्थ पर विश्वास रखें। निश्चित ही आप सफलता और उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
नेगेटिव- अभी आर्थिक कशमकश जारी रहेगी। खर्चों में कटौती करना भी मुश्किल होगा। छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाना आपका स्वभाव रहेगा। रिश्तेदारों के साथ संबंधों में खटास ना आने दे। गुस्से से वातावरण दूषित हो सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में नयापन लाने के लिए समय के मुताबिक बदलाव करने की जरूरत है। इससे आपको फायदा होगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के योगदान से कुछ बेहतरीन परिस्थितियां भी बनेगी। किसी तरह की यात्रा करना उचित नहीं है।
लव- पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति सहयोग और विश्वास घर की सुख-शांति को बनाकर रखेगा तथा किसी निकट संबंधी के यहां डिनर पर जाने का अवसर भी मिल सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वर्तमान मौसम की वजह से खान-पान और दिनचर्या को संयमित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*तुला* – पॉजिटिव- फोन कॉल अथवा ईमेल के माध्यम से आपको कोई खास समाचार मिल सकता है। जो काम पिछले काफी समय से रुका हुआ या अटका हुआ था, उसे पूरा करने का समय आ गया है। युवाओं को प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा के मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों को लेकर कुछ समस्याएं रहेंगी। किसी मित्र से उचित सलाह मिल सकती हैं। लेनदेन के मामलों में रुचि ना ले या बहुत ही सावधानी बरते। युवा वर्ग अपने गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर काबू रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में निवेश संबंधी गतिविधियों को स्थगित रखें। वरना कहीं पैसा अटक सकता है। हालांकि किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग आपके कार्यों को आसान कर देगा। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, पार्टनरशिप आदि से जुड़े काम हल होंगे। नौकरी में अत्यधिक कार्यभार की वजह से परेशान रह सकते हैं।
लव- पारिवारिक मामलों में कुछ उथल पुथल रह सकती हैं। विपरीत लिंगी लोगों से व्यवहार करते समय निश्चित दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- दैनिक गतिविधियों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है। अत्यधिक गरिष्ठ और तेलिय भोजन खाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*वृश्चिक* — पॉजिटिव- सुखद ग्रह स्थिति बन रही है। उत्तम व्यवस्था और दिनचर्या रहेगी। रुकावट व बाधाओं के बावजूद आप सभी महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में सक्षम रहेंगे। भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी तथा कुछ बीती हुई गलतफहमियां भी दूर होंगी।
नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत कार्यों में ध्यान देने के साथ साथ अपने संबंधों के लिए भी समय जरूर निकालें। अत्यधिक कार्यभार और व्यस्तता की वजह से कुछ चिड़चिड़ापन रह सकता है। व्यवसायिक तनाव की वजह से भी घर का वातावरण तनावपूर्ण रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी नए काम को शुरुआत करने संबंधी योजनाएं बनेंगी। परंतु उन्हें कार्य रूप देने के लिए बहुत अधिक मेहनत और सावधानी भी रखनी होगी। युवा वर्ग को किसी वजह से करियर संबंधी योजना को स्थगित भी करना पड़ सकता है।
लव- जीवनसाथी के साथ व्यक्तिगत कारणों की वजह से कुछ नोकझोंक रह सकती हैं। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी निकालना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या बनाएं तथा वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। नजला, जुकाम जैसी परेशानी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
*धनु राशि— वालों के लिए रविवार का उपाय……….*
*नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए तांबे के लोटे में जल में चावल, लाल मिर्च के कुछ दाने और लाल रंग के फूल मिलाकर सूर्यदेव अर्पित कर दें।*
पॉजिटिव- पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बना कर रखने से उचित व्यवस्था बनी रहेगी। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। घर में निकट संबंधियों की आवाजाही होगी और खुशनुमा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- ये समय बहुत ही सकारात्मक तथा शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है। अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं को संभाल कर रखें। खोने या भूलने जैसी स्थिति बन रही है। किसी दुखद समाचार के मिलने से उदासी और नकारात्मक विचार आ सकते हैं।
व्यवसाय- व्यक्तिगत व्यस्तता के चलते नौकरी और बिजनेस में समय देना संभवन नहीं हो पाएगा। फोन से आपके काम पूरे हो जाएंगे। पब्लिक डीलिंग तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। मशीनरी अथवा लोहे से संबंधित व्यवसाय में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुव्यवस्थित तथा खुशनुमा रहेगा। विपरीत लिंगी लोगों से व्यवहार करते समय मर्यादित दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव करें। जुकाम, खांसी की समस्या से राहत पाने के लिए देसी चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
*मकर राशि—- वालों के लिए रविवार का उपाय………………*
*मनोकामना पूर्ति के लिए बरगद के पत्तों पर अपनी इच्छा लिख दें और फिर उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें।*
पॉजिटिव- सफलता दायक ग्रह स्थिति बनी हुई है। जीवन को सकारात्मक तथा उन्नत बनाए रखने के लिए आप के बढ़ते कदम सफलता दायक रहेंगे। मीडिया तथा ऑनलाइन संबंधी गतिविधियों में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी खुशखबरी मिल सकती हैं।
नेगेटिव- कभी-कभी किसी वजह से आत्मविश्वास डगमगा भी सकता है। अपनी मन:स्थिति स्थिर बनाकर रखें। गैर जरूरी खर्चे परेशान करेंगे। पड़ोसियों के साथ किसी भी बात को लेकर वाद-विवाद में ना पड़े। युवा लोग फिजूल बातों में अपना समय बर्बाद ना करें।
व्यवसाय- आपकी मेहनत व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक बेहतर बनाएगी। उचित ऑर्डर मिलने से फाइनेंस की चिंता भी दूर होगी। अगर व्यवसाय में किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो समय अनुकूल है। अधिकतर काम नियत समय पर पूरे हो जाएंगे।
लव- वैवाहिक सुख-शांति बनाए रखने में आपका सहयोग जरूरी है। विवाहेत्तर संबंधों का नकारात्मक प्रभाव पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही करना आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है। व्यवस्थित रहे, चुस्त-दुरुस्त रहे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1
*कुंभ* – पॉजिटिव- व्यवस्थित दिनचर्या रहेगी तथा दैनिक कार्य व्यवस्थित रूप से संचालित होते रहेंगे। नजदीकी मित्रों के साथ में मुलाकात का दौर रहेगा। युवा वर्ग अपने करियर के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे। कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है।
नेगेटिव- अपने काम से ही मतलब रखें तथा दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप ना करें। बाहरी व्यक्तियों अथवा दोस्तों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक रह सकती हैं। दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची से परहेज़ करें ।
व्यवसाय- व्यवसाय में किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए दिन उत्तम नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें तथा अपने कार्य करने की प्रणाली को किसी के समक्ष शेयर ना करें। कानूनी गतिविधियों में दखलअंदाजी करना नुकसान दे सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर तनाव रहेगा, परंतु दूसरों से सलाह लेने की बजाय स्वयं ही सुलझाने का प्रयास करें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य- कुछ समय अध्यात्म में तथा प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करने से आपको शांति और सुकून मिलेगा और इसका सकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
*मीन राशि— वालों के लिए रविवार का उपाय………..*
*रविवार की रात सिरहाने दूध रख दें और फिर अगले दिन बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें।*
पॉजिटिव- घर परिवार के सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की ऑनलाइन शॉपिंग में मजेदार समय व्यतीत होगा। पारिवारिक सदस्यों की सुविधाओं का ध्यान रखने में आज आपका पूरा समर्पण रहेगा। आपके पर्सनल काम भी सुचारू रूप से संपन्न होंगे।
नेगेटिव- व्यवहारिक बने तथा भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ले। पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाकर रखें। ज्यादा अंकुश लगाना उनके आत्मबल में कमी कर सकता है। किसी भी तरह की आवाजाही करने से समय और पैसा नष्ट ही होगा।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई भी निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य करें। अपने फैसलों को प्राथमिकता दें। नौकरी में छोटी-छोटी समस्याएं आएंगी, लेकिन अधिकारी के मार्गदर्शन में समाधान भी मिलेगा।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव में जाना सब को खुशी देगा। खास मित्र के साथ भी मुलाकात होगी।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या परेशान करेगी। व्यायाम अवश्य करें। गैस बनने वाली चीजों का सेवन त्याग दें।
भाग्यशाली अंक- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8