आज शनि प्रदोष व्रत पर प्रीति योग, आयुष्मान योग और पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग से मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशियों के ऊपर चल रही शनि की महादशा, शनि ढैय्या व साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी भी आएगी। आइए जानते हैं शनिवार का दिन शेष के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 17 अगस्त दिन शनिवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि सुबह 8 बजकर 6 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। इस तिथि को शनि प्रदोष का व्रत के दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग और पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि प्रदोष व्रत के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशियों को मिलेगा। इन राशियों को धन-दौलत समेत मिलेगा हर सुख की प्राप्ति होगी और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और शनिदेव के साथ महादेव की भी आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशियों को शनि की दशा, शनि ढैय्या व साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी भी आएगी, आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:49 मिनट तक रहेगा, राहुकाल सुबह 09:09 से 10:47 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मकर राशि में मौजूद रहेंगे। आज वृषभ राशि के लोगों को करियर से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। मिथुन राशि के लोग सोच-समझकर रिस्क लें, वर्ना हानि हो सकती है। तुला और कन्या राशि के लोग जल्दबाजी से बचेंगे तो बेहतर रहेगा। मकर राशि के लोगों की चिंताएं दूर होंगी और लाभ मिल सकता है।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज 12 राशियों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा…
*मेष राशि—- वालों के लिए शनिवार का उपाय………..*
*शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार को एक कटोरी में सरसों का तेल में एक सिक्का डालकर, उसमें अपनी परछाई को देखें। फिर उसे तेल मांगने वाले को या फिर शनिदेव के मंदिर में कटोरी समेत रख दें।*
पॉजिटिव- लाभदायक ग्रह स्थिति बनी हुई है। कार्य मन मुताबिक तरीके से होंगे। अपने लक्ष्य पर फोकस रखें। आपको सफलता मिलेगी। समय खुशनुमा और मनोरंजक रहेगा। युवाओं को अपने करियर से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है।
निगेटिव- किसी भी स्थिति में अपने मनोबल और ऊर्जा में कमी न आने दें। इच्छा के विपरीत कोई समाचार मिलने से उसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी हो सकता है। युवाओं को उलझनों और समस्याओं से निजात मिल सकती है।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। आपकी मेहनत और योग्यता के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि प्रोडक्शन बढ़ाने के चक्कर में बहुत अधिक उधारी न करें। ऑफिस में किसी सहयोगी की वजह से समस्याएं बढ़ सकती हैं।
लव- दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे के लिए लगाव रखें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटीज संबंधी नियमित जांच करवाएं। समय-समय पर उचित आराम लें और व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
*वृषभ*
पॉजिटिव- सोसायटी या सामाजिक क्रियाकलापों में अपना योगदान अवश्य रखें, इससे संपर्क दायरा बढ़ेगा। साथ ही अपने लक्ष्य के लिए एकाग्र चित्त रहें। सफलता मिलेगी। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।
निगेटिव- इस समय विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी पढ़ाई और करियर के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। ध्यान रखें कि कोई आपका नजदीकी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। किसी वस्तु की खरीदारी करते समय उससे संबंधित जानकारी अवश्य लें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। आज बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। कर्मचारियों और सहयोगियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस में मन मुताबिक गतिविधियां होंगी।
लव- कुछ समय परिवार और जीवन साथी के साथ व्यतीत करें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी जैसे एलर्जी या खांसी, जुखाम की दिक्कत रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 7
*मिथुनः*
पॉजिटिव- समय आपकी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाएगा। आपके अंदर रिस्क लेने की प्रवृत्ति रहेगी, जो कि फायदेमंद साबित होगी, रिस्क सोच-समझकर लें। परिवार के किसी वरिष्ठ से महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी। जिससे आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे।
निगेटिव- बढ़ते खर्चों की वजह से तनाव रहेगा। घर के किसी सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर घर की देखरेख या मरम्मत संबंधी कोई योजना बन रही है तो उस पर और अधिक चिंतन करने की जरूरत है।
व्यवसाय- बेहतर समय है। किसी नए काम को शुरू करने की योजना है तो उसे तुरंत क्रियान्वित करें। ये काम आपको धीरे-धीरे ऊंचाइयों पर ले जाएगा। किसी उच्च पद पर बैठे व्यक्ति की मदद आपके लिए सहायक रहेगी।
लव- आपसी गलतफहमियां दूर होंगी और पारिवारिक माहौल सुखद हो जाएगा। विपरीत लिंग के लोगों से मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित और सकारात्मक रहें। डायबिटीज संबंधी जांच अवश्य कराएं।
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 5
*कर्कः*
पॉजिटिव- आनंददायक दिनचर्या रहेगी। अपने कार्यों को व्यवस्थित रूप से संपन्न करें। सिर्फ दिल की बजाय दिमाग की आवाज को प्राथमिकता दें। अगर किसी मित्र या संबंधी से अनबन चल रही है तो उसे दूर करने का उत्तम समय है।
निगेटिव- घर में चल रही समस्या को सुलझाने में गुस्से की बजाए समझदारी से काम लें। बच्चों पर ज्यादा अंकुश न लगाएं, सहयोगात्मक व्यवहार रखने से बेहतर परिणाम मिलेंगे। ध्यान रखें कि घर के बड़े-बुजुर्गों का मान-सम्मान बना रहे। व्यर्थ की बहसबाजी से दूर रहें।
व्यवसाय- कार्यों को पूरा करने के लिए लोन लेना पड़ सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। स्टाफ और सहयोगियों के साथ संबंध मधुर रखें।
लव- परिवार में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहना होगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 4
*सिंह राशि—- वालों के लिए शनिवार का उपाय………..*
*मानसिक शांति के लिए हर शनिवार को आटा, काले तिल और चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं। साथ ही सरसों के तेल की बनी चीजों को गरीब व जरूरतमंदों को खिलाएं और उनकी सेवा करें।*
पॉजिटिव- जल्दबाजी न करें और निर्णय लेते समय किसी अनुभवी से विचार-विमर्श करना फायदेमंद रहेगा। अपने विकास के लिए समझदारी से काम लेना होगा। स्त्रियां हर क्षेत्र में व्यवस्था बनाकर रखने में सक्षम रहेंगी।
निगेटिव- विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ समझौता न करें तथा अपनी परीक्षा की तैयारी करें। पैसों के मामले में किसी पर भरोसा न करना फायदेमंद रहेगा। राजकीय मामले में काम बहुत सावधानी से करें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर अच्छी व्यवस्था रहेगी। फोन और इंटरनेट के माध्यम से आपको उचित आर्डर मिलने की संभावना है। ऑफिस संबंधी कार्यों की वजह से किसी सहयोगी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें। अन्यथा इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर होगा।
लव- किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से खुशी का वातावरण रहेगा। लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप करवाते रहें। ध्यान रखें कि कोई पुराना रोग पुनः उठ सकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 6
*कन्याः*
पॉजिटिव- योजना बनाने में जल्दबाजी न करें। उस पर पूरी तरह विचार-विमर्श अवश्य करें। आय का कोई रुका हुआ स्रोत शुरू करने के लिए प्रयास करें। निश्चित ही आपको सफलता मिलने वाली है।
निगेटिव- रुपए-पैसों के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास न करें। साथ ही फिजूलखर्ची पर कटौती करें। विद्यार्थियों को अपने करियर संबंधी गतिविधियों पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- कामकाज को लेकर की गई कोई नजदीकी यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। व्यवसायिक लोन, टैक्स से संबंधित मामलों में कुछ उलझनें आएंगी। नौकरी पेशा लोगों का ऑफिस में प्रभाव बना रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन रहेगा।
लव- आपकी व्यवस्थित कार्य प्रणाली से घर और व्यवसाय में उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिए लापरवाही न करें। गले से संबंधित समस्या को गंभीरता से लें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 1
*तुलाः*
पॉजिटिव- सामाजिक रूप से सक्रिय रहना होगा। आपने कुछ समय से जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, उस पर काम करने का उत्तम समय है। साथ ही किसी रुके हुए कार्य में भी गति आएगी।
निगेटिव- घर में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होंगे। दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां रहेंगी। धैर्य और संयम से काम लें। अपने भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता रखें, क्योंकि उनके द्वारा आपकी किसी खास परेशानी का समाधान हो सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कार्य प्रणाली में अभी कोई परिवर्तन न करें। मीडिया से संबंधित गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें, कोई खास फायदेमंद सूचना मिल सकती है। अपने कारोबार में निवेश करने का उचित समय है।
लव- आपसी सामंजस्य रखने से वैवाहिक जीवन में बना रहेगा।
स्वास्थ्य- मौसम के अनुरूप अपनी दिनचर्या रखें। गैस और बदहजमी की वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 5
*वृश्चिक राशि—– वालों के लिए शनिवार का उपाय………..*
*शनिदेव पर सरसों का तेल अर्पित करें और सुबह-शाम एक माला ‘ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:’ मंत्र का जप करें।*
पॉजिटिव- बेहतर ग्रह स्थिति बनी हुई है। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रुचि रहेगी। साथ ही इस समय अपने लक्ष्य को हासिल करना आपकी प्राथमिकता रहेगी और सफलता भी मिलेगी। किसी धार्मिक या सामाजिक समारोह में जाने का अवसर मिलेगा।
निगेटिव- कभी-कभी अति आत्मविश्वास भी आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। आलस और सुस्ती हावी न होने दें और अपनी योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए भरपूर मेहनत करें। बच्चों का उचित मार्गदर्शन करना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- आपकी लापरवाही और लेटलतीफी के कारण कोई जरूरी और महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं। मार्केटिंग और मीडिया से संबंधित कार्यों से दूरी बनाकर रखें। अधिकतर काम घर में रहकर ही करें तो उचित रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और सामंजस्य पूर्ण रहेगा। प्रेमी के साथ डेटिंग पर जाने के अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या रखें। अत्यधिक कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 2
*धनु राशि—– वालों के लिए शनिवार का उपाय।……………*
*बाधाओं से मुक्ति के लिए पीपल के वृक्ष में जल दें और चार मुख का दीपक जलाएं। साथ ही शनिदेव पर काले तिल अर्पित करें और सुबह-शाम ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जप करते रहें।*
पॉजिटिव- व्यस्तता के बाद पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों में आपकी उपस्थिति बनी रहेगी। आपकी योग्यता और कार्य क्षमता को जागृत होने का अवसर मिलेगा। घर और समाज में आप अपनी किसी विशेष उपलब्धि की वजह से सम्मानित होंगे।
निगेटिव- सकारात्मक रहें और अनुभवी लोगों के संपर्क में कुछ समय व्यतीत करें। एकांत में बैठकर आत्म चिंतन करें। कोर्ट संबंधी मामला उलझ सकता है, हालांकि किसी सरकारी व्यक्ति की मदद से हल भी हो जाएगा।
व्यवसाय- कारोबार में अभी ज्यादा निवेश न करें। नुकसान होने की आशंका है। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अच्छी डील होने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों को कार्य की अधिकता की वजह से काम पूरा करने में परेशानी आएगी। उच्चाधिकारियों की नाराजगी रह सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच बेहतर संबंध रहेंगे। किसी पुराने मित्र से अचानक की मुलाकात हो सकती है।
स्वास्थ्य- अपने कार्यभार को अन्य लोगों से बांटे। वर्ना आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा। सर्वाइकल और कंधों में दर्द की स्थिति रहेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 1
*मकरः*
पॉजिटिव- मकर राशि के लोग इस समय मन मुताबिक तरीके से कार्य करने में सफल रहेंगे। लंबे समय से चली आ रही कोई चिंता या तनाव दूर होगा। अनुभवी और वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन बना रहेगा। साथ ही सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं पर पैसा खर्च करने का प्रोग्राम बनेगा।
निगेटिव- किसी करीबी व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवादित स्थिति बन सकती है, शांतिपूर्ण तरीके से मामला सुलझाएं। कोई निर्णय लेने से पहले उस पर दोबारा सोच-विचार अवश्य करें। जरा सी गलती आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। इस समय ग्रह स्थितियां उत्तम हैं, लेकिन लापरवाही न करें। इस समय व्यवसायिक गतिविधियों में परिवर्तन के योग हैं। सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिलने की उम्मीद है।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा और परिवार में चल रहे वाद-विवाद को साथ बैठकर सुलझाने में सक्षम रहेंगे।
स्वास्थ्य- जोड़ों के दर्द की पुरानी परेशानी उभर सकती है। वायु और बादी वाली चीजों का सेवन न करें।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8
*कुंभ राशि—— वालों के लिए शनिवार का उपाय………..*
*परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना करें और शनि चालीसा का पाठ करके गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें।*
पॉजिटिव- पारिवारिक और सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में आपका भरपूर योगदान रहेगा। आपके किसी सराहनीय काम की वजह से आपकी योग्यता की घर और समाज में प्रशंसा होगी। विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट के लिए की गई मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे।
निगेटिव- विपरीत परिस्थिति में मनोबल न गिरने दें। सकारात्मकता बनाए रखने के लिए अच्छे साहित्य और अच्छे लोगों के साथ भी समय व्यतीत करें। दूसरों की भावनाओं को समझ कर उनका सम्मान करें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रूप से चलती रहेंगी। राजनीति से जुड़े लोग अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत करें, क्योंकि इनसे आपको फायदा हो सकता है।
लव- पारिवारिक माहौल व्यवस्थित और सकारात्मक रहेगा। बच्चों का सहयोगात्मक रवैया घर के वातावरण को उचित बनाकर रखेगा। मित्रों के साथ मौज-मस्ती का आनंद लेंगे।
स्वास्थ्य- असंतुलित आहार की वजह से गला खराब हो सकता है। साथ ही खांसी, जुकाम जैसी परेशानी भी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 6
*मीनः*
पॉजिटिव- अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन करें तथा व्यवस्थित रहें, इससे आपकी कार्य क्षमता और अधिक सशक्त होगी। संतान के करियर संबंधी समस्याओं को किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सहायता से सुलझाने में सफलता मिलेगी।
निगेटिव- अनावश्यक खर्चों पर काबू करना जरूरी है। बहस में न पड़ें, वर्ना इसका असर रिश्तो पर पड़ सकता है। युवा मौज-मस्ती में अपना समय बर्बाद न करके करियर पर ज्यादा ध्यान दें। अन्यथा कोई मौका हाथ से निकल सकता है।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर कर्मचारियों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है। शांति से समस्या का निदान करें। पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में अनबन होने की आशंका है। सरकारी व्यक्तियों के लिए उन्नति के बेहतर योग बने हुए हैं।
लव- घर में कुछ तनाव जनक परिस्थितियां बनेंगी। आप सहयोग और समझदारी से स्थिति को संभाल लेंगे।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आप स्वयं को स्वास्थ्य और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 3