आज त्रिपुष्कर योग, त्रिग्रही योग और शतभिषा नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशियों को मिलेगा तीन गुना लाभ,आइए जानते हैं शेष राशियों के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहने वाला है।
आज 20 अगस्त दिन मंगलवार को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है और इस दिन त्रिपुष्कर योग, त्रिग्रही योग और शतभिषा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का फायदा मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों के लिए आज धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। राशियों के साथ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और रामभक्त हनुमानजी की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:58 से 12:50 मिनट तक रहेगा। राहुकाल शाम 15:37 से 17:14 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा शनिदेव की राशि कुंभ में संचार कर रहा हैं। जिससे मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। रुका पैसा और नौकरी में जिम्मेदारी मिल सकती है। मिथुन राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। कर्क राशि वालों को प्रॉपर्टी में निवेश से फायदा हो सकता है। प्रॉपर्टी का ही कोई रुका काम भी पूरा हो सकता है, सिंह और कन्या राशि के लोगों को नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वृश्चिक राशि वालों के लिए परिस्थितयां अनुकूल रहेंगी। कुंभ राशि के लोगों को आर्थिक फायदा हो सकता है। मीन राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। इनके अलावा धनु राशि के लोग पैसों के मामले में लापरवाही न करें। नौकरी में काम ज्यादा हो सकता है। नया काम शुरू करने के लिहाज से मकर राशि वालों के लिए दिन ठीक नहीं है। वहीं, बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।
डॉ चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज मंगलवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन
*मेष राशि— वालों के लिए मंगलवार का उपाय……….*
*धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए हनुमानजी को सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करें और सुंदरकांड का पाठ करें।*
पॉजिटिव- दिन अच्छा रहेगा। प्रकृति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही हैं। निवेश को लेकर आपको कुछ जानकारियां मिलेंगी जो कि फायदेमंद भी होंगी। अपनी योजना में परिवार वालों को भी जरूर शामिल करें। पठन-पाठन जैसी गतिविधियों में रुचि बनी रहेगी।
नेगेटिव- सहज तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दे। जल्दबाजी ना करें और कहीं भी व्यर्थ के विवादों में ना उलझे। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से व्यस्तता रहेगी। परंतु व्यवस्थित रहने से आप निभा भी लेंगे।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी, ऑनलाइन और फोन के जरीये आपको अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। पेमेंट कलेक्ट करने के लिए अच्छा दिन है। नौकरी में कोई जिम्मेदारी मिलेगी, लेकिन बातचीत में संतुलन रखें।
लव- परिवार में आनंद भरा वातावरण रहेगा। मित्रों के साथ किसी टॉपिक पर गहन वार्तालाप हो सकता है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार और थकान की वजह से आपकी कार्य क्षमता पर इसका असर पड़ सकता है। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करें, इससे सुकून मिलेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8
*वृष* – पॉजिटिव- सामाजिक तथा व्यवसायिक दोनों जगह आपका वर्चस्व बना रहेगा। घर में धार्मिक कार्य के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। अगर पैतृक अथवा अन्य कोई मामला उलझा हुआ है, तो आज उससे संबंधित कोई गतिविधि हो सकती है।
नेगेटिव- कोई समस्या अथवा व्यवधान आने पर नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। तथा पुनः अपने लक्ष्य को हासिल करने में लग जाए। अभिभावक अपने बच्चों का आत्मबल बनाकर रखने में सहयोग अवश्य करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें। बेहतर होगा कि पहले योग्य व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। नकारात्मक लोगों से दूरी रखें, वरना इसका असर मान-सम्मान और काम पर भी पड़ेगा।
लव- परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से व्यवस्था बिगड़ सकती हैं। बेहतर होगा कि आपसी सामंजस्य बनाकर रखें। व्यर्थ के प्रेम प्रसंगों में ना पड़े।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उचित बना रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु लापरवाही भी करना ठीक नहीं है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 9
*मिथुन* – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आप के लिए उचित भाग्य का निर्माण कर रही है। समय का उचित सदुपयोग करें। अचानक ही किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो कि फायदेमंद रहेगी। कोई पारिवारिक धार्मिक आयोजन भी संभव है।
नेगेटिव- लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें अथवा स्थगित रखें, अन्यथा कुछ गलतियां हो सकती हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति लोगों की गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं। बेहतर तो यही है, कि अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में यथावत ही स्थिति पर ही ध्यान दें। आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट कलेक्ट करने के लिए समय अनुकूल है। ध्यान रखिए कि लापरवाही की वजह से कोई डील कैंसिल भी हो सकती है। सरकारी सेवारत लोगों पर कार्य भार बढ़ेगा।
लव- घर में अनुशासित और तनाव मुक्त माहौल रहेगा परंतु किसी विपरीत लिंगी मित्र के प्रति आकर्षण आपको लक्ष्य से भटका सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वयं को ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
*कर्क राशि—- वालों के लिए मंगलवार का उपाय……..*
*शत्रुओं और बाधा मुक्ति के लिए मंगलवार को व्रत करें और 21 दिन तक एक ही जगह पर हनुमान मंदिर में बजरंग बाण का पाठ करें।*
पॉजिटिव- व्यवस्थित दिन व्यतीत होगा। आज फोन कॉल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है। जमीन-जायदाद संबंधी कोई रुका हुआ कार्य आपसी वार्तालाप से संपन्न होगा। युवा वर्ग अपनी हायर स्टडी और करियर को लेकर सजग रहेंगे।
नेगेटिव- अपना खाली समय व्यर्थ ना करें। कुछ ना कुछ क्रिएटिविटी करते रहे। आय की स्थिति बेहतर होने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ेंगे। किसी निकट संबंधी के साथ व्यक्तिगत मामलों को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं। अपने ईगो व गुस्से पर नियंत्रण रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक संपर्कों के माध्यम से कोई खास फायदेमंद सूचना मिल सकती है। अभी कार्य प्रणाली में कोई भी परिवर्तन लाने का प्रयास ना करें। प्रॉपर्टी में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। नौकरी में कोई इच्छा के विपरीत यात्रा हो सकती हैं।
लव- वैवाहिक जीवन तथा प्रेम संबंध दोनों ही सौहार्दपूर्ण रहेंगे। लॉन्ग ड्राइव पर जाना सुकून भरा रहेगा। संबंध भी मधुर होंगे।
स्वास्थ्य- खानपान संतुलित रखे, वरना गैस और एसिडिटी की वजह से दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त रहेगी।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4
*सिंह* – पॉजिटिव- आपके महत्वपूर्ण कार्य नियत समय पर पूरे होते जाएंगे। परंतु सफलता पाने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। प्रॉपर्टी संबंधी कोई कार्य भी हल हो जाने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- मामूली बात को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं। इस वजह से पारिवारिक व्यवस्था भी प्रभावित होगी। जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर ही रहे अथवा बहुत सोच-विचार करके ही कदम उठाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है। अधीनस्थ कर्मचारियों बीच वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है जिसका असर व्यवसायिक व्यवस्था पर पड़ेगा। ऑफिस में आपको कोई विशेष अथॉरिटी मिल सकती हैं।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। मित्रों के साथ मिलने का भी मौका बनेगा।
स्वास्थ्य- आज स्वभाव में चिड़चिड़ापन व गुस्से जैसी स्थिति रहेगी। तनाव से मुक्ति पाने के लिए कुछ समय मनोरंजन व परिवार के साथ घूमने-फिरने में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 6
*कन्या राशि—– वालों के लिए मंगलवार का उपाय………..*
*विवादों से मुक्ति के लिए हनुमानजी के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें और 11 परिक्रमा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान मंत्रों का जप करें।*
पॉजिटिव- आज आपका कोई विशेष प्रयास सफल होने वाला है। आपकी उपलब्धियां भी दूसरों के सामने आएंगी और आपको प्रशंसा भी मिलेगी। पिछले कुछ समय से चल रही किसी दुविधा और बेचैनी से आज राहत मिलेगी।
नेगेटिव- बेहतर व्यक्तित्व पाने के लिए कुछ समय एकांत में बैठकर अपने जीवन के मापदंडों पर गौर करें। नजदीकी मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संबंधों में कड़वाहट ना आने दे। लापरवाह तथा क्रोध पूर्ण रवैया जैसी इन कमियों में सुधार लाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे। मार्केटिंग संबंधी कार्य में अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित रखें। उचित आर्डर मिल सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को कोई विशेष अथॉरिटी मिल सकती हैं। जो कि थकाने वाली रहेगी। लेकिन इसके परिणाम सुखद ही होंगे।
लव- परिवार में किसी अविवाहित सदस्य के लिए विवाह संबंधी उचित रिश्ता आ सकता है। प्रेम संबंधों के मामले में गंभीरता रखें।
स्वास्थ्य- घुटनों व जोड़ों के दर्द जैसी कोई पुरानी समस्या बढ़ सकती है। गैस और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*तुला* – पॉजिटिव- समय का प्रतिबंधन व्यवस्थित रुप से करने पर आपको सुखद परिणाम मिलेंगे। सिर्फ दिल की बजाय दिमाग की आवाज को प्राथमिकता दें। किसी नजदीकी संबंधी के साथ बने हुए खराब संबंधों में दोबारा मधुरता आएगी।
नेगेटिव- घर में चल रही किसी समस्या को सुलझाने में गुस्से की बजाए समझदारी से काम ले। किसी के साथ भी व्यर्थ की बहस बाजी से तनाव हो सकता है। ध्यान रहे कि घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान बना रहे।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों मैं कोई भी निर्णय बहुत ही सोच-समझकर लें। कोई प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए लोन लेने जैसी स्थिति बन सकती हैं। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। स्टाफ तथा सहयोगियों के साथ संबंध मधुर रखें।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
*वृश्चिक राशि—– वालों के लिए मंगलवार का उपाय………..*
*कष्टों से मुक्ति के लिए 11 पीपल के पत्ते साफ करके उन पर चंदन से श्रीराम लिखें और फिर उनको हनुमानजी को अर्पित कर दें।*
पॉजिटिव- परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल रहने वाली हैं। इस बेहतरीन समय का सदुपयोग करें। आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति रुझान आपको मानसिक शांति देगा तथा सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा। किसी विशेष प्रयोजन को लेकर यात्रा भी संभव है।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी अनजान व्यक्ति की तरफ से आप को नुकसान पहुंच सकता है। परिस्थितियों का पूर्ण अवलोकन करते रहे तथा आलस को हावी ना होने दें। इस समय विद्यार्थी तथा युवा वर्ग भी अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहें हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ व्यवधान आएंगे। अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। पेमेंट कलेक्ट करने के लिए समय अनुकूल है। इसके लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। सरकारी सेवारत लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है।
लव- घर में मेहमानों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा। उपहारों का आदान-प्रदान जैसी गतिविधियां सबको खुशी प्रदान करेंगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है। संतुलित खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- आरेंज, भाग्यशाली अंक- 2
*धनु* – पॉजिटिव- कोई सरकारी मामला उलझा हुआ है, तो आज उसे व्यवस्थित करने के लिए किसी का मार्गदर्शन मिल सकता है। खास मित्रों से मुलाकात होगी तथा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह-मशवरा होने से कोई समाधान भी मिलेगा।
नेगेटिव- कुछ समय खुद के साथ ही व्यतीत करना चाहिए।कभी-कभी विपरीत परिस्थिति आपको डांवाडोल कर सकती है। अपने विचलित मन पर काबू रखें। जीत आपकी निश्चित है। कोई भी निर्णय लेते समय मानसिक स्थिति को स्थिर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था बनाए रखने में बहुत अधिक मेहनत और प्रयास करने होंगे। रुपए-पैसों के मामले में लापरवाही न करें। टूर एंड ट्रेवल्स तथा मीडिया संबंधी व्यवसाय में सुधार आएगा। नौकरी में आपके ऊपर कार्यभार अधिक होने की वजह से ओवरटाइम करना पड़ेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच प्रेम पूर्ण संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- मानसिक तथा शारीरिक रूप से कुछ अस्वस्थ महसूस करेंगे। अपने मनोबल को मजबूत बनाने के लिए मेडिटेशन का सहारा ले।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8
*मकर* – पॉजिटिव- किसी प्रिय संबंधी द्वारा महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अगर अपनी किसी कमजोरी पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं, तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। आपका आत्मविश्वास और जोश आपके कई कामों को हल करने में सक्षम रहेगा। विद्यार्थियों का भी पढ़ाई में उचित ध्यान बना रहेगा।
नेगेटिव- आर्थिक समस्या से बचने के लिए अपना बजट सुनिश्चित करें और खर्चों पर काबू रखें। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर नजर रखना जरूरी है। उनके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति महसूस होगी। किसी मित्र के साथ विचार-विमर्श करने से समाधान मिल सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। किसी नए कार्य की शुरुआत को आज स्थगित रखे तथा वर्तमान कार्य में ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से नुकसान होने की आशंका लग रही है।
लव- आपके समस्याओं को हल करने में जीवनसाथी और परिवार वालों का सहयोग बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान को संयमित रखें। क्योंकि बाहरी खाने की वजह से पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज आर्थिक मामलों को लेकर कई तरह की गतिविधियां होंगी और बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे। घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्नेह और आशीर्वाद से परिवार में सुखद और अनुशासित माहौल बना रहेगा। धार्मिक संस्थाओं संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- किसी निकट संबंधी के साथ चल रहा मनमुटाव जरा सी समझदारी और सूझबूझ द्वारा जल्दी ही दूर हो जाएंगा। खर्चों की अधिकता की वजह से भी चिंता रहेगी। यह समय चिंता के बजाय धैर्य और संयम से व्यतीत करें।
व्यवसाय- अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों को सार्वजनिक ना करें। वरना अन्य कोई इनका गलत फायदा उठा सकता है। सरकारी नौकरी पेशा लोगों पर आज कोई स्पेशल कार्यभार रहेगा। अपने ऑफिसर, बॉस आदि के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। यह संबंध आपके लिए लाभदायक रहेंगे।
लव- जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से घर तथा व्यवसाय दोनों जगह बेहतर सामंजस्य बनाकर रखने में सक्षम रहेंगे। विपरीत लिंगी मित्रों से मर्यादित दूरी रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ वर्तमान वातावरण की वजह से सावधानी रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4
*मीन राशि—- वालों के लिए मंगलवार का उपाय………*
*भाग्य वृद्धि के लिए हनुमानजी के सामने एक जल का पात्र रखें और 21 दिनों तक हनुमान बाहुक का पाठ करें। पाठ के बाद हर रोज जल को ग्रहण करें और दूसरे दिन दूसरा जल रखें।*
पॉजिटिव- भावनाओं में बहने की बजाए चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। किसी अटके हुए या रुके हुए पैसे की वापसी भी संभव है। संतान के करियर अथवा शिक्षा से संबंधित किसी चिंता का भी समाधान मिलेगा।
नेगेटिव- यह समय अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने हेतु प्रयास करने का है। फोन अथवा मित्रों के साथ घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करे। किसी पड़ोसी के साथ कहासुनी होने जैसी स्थिति भी बन सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में समय के अनुसार अपनी कार्य प्रणाली में भी लचीलापन लाने की जरूरत है। नई तकनीक पर अमल करें। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को भी बहुत सावधानी से करें। ऑफिस में कर्मचारियों की मेहनत से कार्य में गति आएगी और प्रोडक्शन भी बढ़ेगा।
लव- घर का वातावरण मधुर और सौहार्दपूर्ण रहेगा। जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से घर पर आपको उचित सहयोग देना पड़ेगा।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है । परंतु आप स्वयं को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9