*आज सर्वार्थ सिद्धि योग, धृतिमान योग और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मिथुन और कर्क राशियों के जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होगी और हर टेंशन से मुक्ति मिलेगी। आइए जानते हैं शेष राशियों के लिए कैसा रहने वाला है दिन*
*————————————-*
*आज 22 अगस्त दिन गुरुवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है सर्वार्थ सिद्धि योग, धृतिमान योग और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का फायदा प्रभाव से मिथुन और कर्क राशियो को मिलने वाला है। इन राशियों का भाग्य हर कदम पर साथ मिलेगा और धन व ज्ञान में वृद्धि भी होगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे प्रभाव से मिथुन और कर्क राशियों के जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होगी और हर टेंशन से मुक्ति मिलेगी। आज गुरु और मंगल का चतुर्थ दशम योग है। दरअसल, गुरु इस दौरान वृषभ राशि में गोचर कर रहा हैं जबकि सूर्य सिंह राशि में हैं ऐसे में दोनों एक दूसरे से चौथे और दसवें भाव में विराजमान रहेंगे। वैदिक ज्योतिष में सूर्य और गुरु दोनों ही शुभ ग्रह बताया गया है। ऐसे में गुरु और सूर्य के दोनों के चतुर्थ दशम योग से कई राशियों को धन संपत्ति लाभ, सफलता और पारिवारिक मामलों में लाभ दिलाएगा। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:57 से 12:49 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:00 से 15:36 मिनट तक रहेगा।चंद्रमा गुरु बृहस्पति की राशि मीन में संचार कर रहा हैं जिसके प्रभाव से आज धृति और छत्र नाम के शुभ योग भी है और बन रहे हैं। जिससे मेष राशि वालों के दिन की शुरुआत सुखद होगी। नौकरी में अफसरों से मदद मिलेगी। धनु राशि के लोगों को उपलब्धि मिल सकती है। मकर राशि वालों का पुराना विवाद सुलझ सकता है। रुके कामों में तेजी आ सकती है कुंभ राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। काम भी पूरे होंगे। मीन राशि के लोगों को नौकरी और बिजनेस में फायदा मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।*
*डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार गुरुवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन….*
*मेष* – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत सुखद रहेगी। मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। परिवार वालों के साथ घर में बदलाव तथा रखरखाव संबंधी कामों की योजनाएं बनेंगी। किसी दोस्त या संबंधी के साथ चल रही कोई भी समस्या सुलझाने का अनुकूल समय है।
नेगेटिव- लेन-देन के मामलों में किसी भी तरह की देरी ना करें, तुरंत निर्णय लेना जरूरी है। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और लक्ष्य को हासिल करने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे। कोई नजदीकी मित्र के साथ गलतफहमी की वजह से संबंध खराब हो सकते हैं, इस बात का ध्यान रखें।
व्यवसाय- इस समय कार्य क्षेत्र मे आंतरिक गतिविधियों में नजर रखना जरूरी है। सहकर्मियों का उचित सहयोग ना मिलने से कुछ समस्याएं आ सकती हैं। व्यवसायिक निवेश करना इस समय उचित नहीं है। नौकरी में अफसरों से मदद मिलेगी।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखें। अपना प्रेम पक्ष जाहिर करने का अनुकूल समय है।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन तथा खांसी, जुकाम की समस्या बढ़ सकती है। लापरवाही ना करें और तुरंत इलाज उचित लें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2
*वृष* – पॉजिटिव- सचेत और सावधान रहने से आप अपने कार्यों को अच्छे से अंजाम दे पाएंगे। अपने किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में घर के वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग अवश्य लें। उनकी उचित सलाह से आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी तथा हास-परिहास और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- इस समय धन से संबंधित किसी भी प्रकार के लेन-देन में सावधानी रखें। भूमि संबंधी कोई खरीद फरोख्त जैसी गतिविधि चल रही है, तो कागजातों को अच्छी से तरह जांच करवा लें। वरना आप किसी आर्थिक परेशानी में भी उलझ जाएंगे।
व्यवसाय- मीडिया तथा ग्लैमर से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर सुलभ होंगे। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहे विवाद का समाधान निकलेगा। ये लोग काम के प्रति पूर्ण रूप से अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे। ऑफिस में चल रही राजनीति जैसी गतिविधियों से खुद को दूर ही रखें।
लव- परिवार के लिए भी कुछ समय निकालना आपसी संबंधों को मधुर बनाएगा तथा परिवार में खुशहाली भरा वातावरण रहेगा। प्रेम प्रसंगों में मधुरता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- हाइजीनिक रहना जरूरी है। त्वचा संबंधी एलर्जी रह सकती हैं। पोलूशन से अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9
*मिथुन राशि—–वालों के लिए गुरुवार का उपाय……..*
*मनोकामना पूर्ति के लिए गुरुवार शाम को पीले कपड़े में एक सिक्का, एक गुड़ की डाल और सात साबुत हल्दी की गांठ बांधकर रेलवे लाइन के पास फेंक दें और फिर मंदिर चले जाएं।*
पॉजिटिव- दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाएंगे। ईश्वर आराधना, योगाभ्यास जैसी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे और मानसिक रूप से सुकून भी महसूस करेंगे। किसी खास काम की नींव रखने के लिए दिन बहुत ही उत्तम है।
नेगेटिव- कोई राजकीय या कोर्ट के संबंधी कोई मामला चल रहा है, तो आज सावधान रहने की जरूरत है। इनसे संबंधित किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। किसी अनुभवी की सलाह लेना बेहतर रहेगा।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर स्टाफ की वजह से कुछ परेशानियां आएंगी। इसलिए सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना अति आवश्यक है। बेहतर होगा, कि कार्य संबंधी सारे निर्णय स्वयं ही ले। कर्मचारियों के बीच कुछ राजनीति जैसा माहौल बनेगा।
लव- पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार घर की व्यवस्था को भी खुशनुमा बनाकर रखेगा। प्रेम प्रसंगों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- जोड़ों व घुटनों से संबंधित दर्द पुनः उठ सकता है। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखना इसका सर्वप्रथम इलाज है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7
*कर्क राशि— वालों के लिए गुरुवार का उपाय……….*
*घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए गुरुवार को केसर, पीला चंदन, हल्दी का दान करें। साथ ही इनका तिलक भी लगाएं। इससे कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है।*
पॉजिटिव- आप जिस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे, आज उसके अनुकूल परिणाम हासिल हो सकते हैं। प्रॉपर्टी अथवा वाहन की खरीदारी करने के लिए लोन आसानी से मिल जाएगा। मनोबल तथा आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा।
नेगेटिव- मामा पक्ष के साथ संबंधों में खटास ना आने दे और इसके लिए आपको गुस्से और आवेश जैसी आदतों पर काबू रखना होगा। इस समय ना तो किसी से कोई वादा करें और ना ही उधारी करें। सरकारी कार्यवाही में सावधानी बरतनी होगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। लेनदेन में पक्के बिल का प्रयोग करें। गैर कानूनी काम में रुचि ना लें, इंक्वायरी हो सकती हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को कुछ दिक्कत आ सकती है।
लव- जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपके मनोबल को और अधिक बनाएगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात बीती यादों को ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- उमस की वजह से एलर्जी और घबराहट की समस्या रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा उचित आहार ले।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2
*सिंह* – पॉजिटिव- इस समय अपने वित्तीय योजना संबंधी कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें। यह आपके भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। संपर्कों के माध्यम से आपको कोई ऐसा समाचार मिल सकता है, जो आपके लिए प्रेरणा प्रद रहेगा।
नेगेटिव- अपने गुस्से पर काबू रखें तथा संबंधों में खटास ना आने दे। कभी-कभी आपका आक्रामक स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है। तथा कुछ संबंध भी खराब हो जाते हैं। इस समय किसी भी यात्रा को स्थगित रखना ही उचित है।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। लापरवाही से कर्मचारी काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। इस समय कोई भी नया काम या योजना कामयाब नहीं रहेगी। सरकारी सेवारत लोग पब्लिक के साथ सौम्यता से पेश आएं।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। लव पार्टनर की किसी परेशानी में उसका मनोबल बनाए रखना उसके आत्म विश्वास को मजबूत करेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव की स्थिति से दूर रहें। वरना इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। मेडिटेशन में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2
*कन्या* – पॉजिटिव- दिन का अधिकतर समय घर के रखरखाव देखभाल में ही व्यतीत हो जाएगा। धार्मिक स्थान में भी आपका सेवा संबंधी कोई योगदान रहेगा। जिससे मानसिक सुकून और शांति महसूस होगी। कोई अटका हुआ सरकारी काम भी हल होने की संभावना है।
नेगेटिव- इस समय बड़ा नुकसान होने की स्थिति भी बन रही है। इसलिए किसी भी तरह के जल्दबाजी ना करें और सोच-विचार करके ही कोई निर्णय ले। घर के बुजुर्गों के मान-सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी ना करें। उनकी नाराजगी से घर का वातावरण खराब हो सकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सभी काम अपनी देखरेख में ही करवाएं। ध्यान रखें, कि कोई करीबी व्यक्ति ही कर्मचारियों के बीच कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकता है। पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में नज़दीकियां रहेंगी तथा घर परिवार में भी वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व बुखार की समस्या परेशान कर सकती है। वर्तमान मौसम के बदलाव से अपना बचाव अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
*तुला* – पॉजिटिव- आपने व्यक्तिगत कार्यों पर अधिक ध्यान दें। थोड़ी सी सावधानी लेने से काफी चीजें अपने आप ही सुव्यवस्थित हो जाएंगी। कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों को मनोनुकूल परिणाम मिलने से सुकून रहेगा।
नेगेटिव- दिन के दूसरे पक्ष में सावधान रहने की भी जरूरत है। जल्दबाजी में लिया गया कोई निर्णय नुकसान भी सकता है। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। कभी-कभी आपका अहम और गुस्सा भी आपके कार्य खराब कर देगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय जमकर मेहनत करने की जरूरत है। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखें। मशीनरी, कारखाने जैसे बिजनेस में फायदेमंद एग्रीमेंट मिल सकते हैं। प्रॉपर्टी के कामों में ज्यादा फायदे की उम्मीद न करें।
लव- वैवाहिक संबंधों में गलतफहमी को लेकर कुछ तकरार आ सकती है। ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर ना निकले। पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएं तथा शॉपिंग करें।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से इन्फेक्शन होने जैसी समस्या रहेगी। हाइजीनिक रहे तथा सुपाच्य खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- किसी पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो कर लें। भविष्य में फायदा मिल सकता है। आपके मार्गदर्शन में बच्चों की गतिविधियां बेहतरीन होंगी। पारिवारिक मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है।
नेगेटिव- खर्चे बढ़ने की वजह से सेविंग करना मुश्किल होगा। कभी-कभी आपके स्वभाव में आवेश और गुस्से जैसी स्थिति रह सकती हैं, जिसका असर संबंधों पर भी पड़ेगा। और कभी-कभी बहुत अधिक सोचने विचारने में भी समय हाथ से निकल सकता है।
व्यवसाय- आज व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से कार्यस्थल पर ज्यादा समय व्यतीत नहीं करेंगे। परंतु फोन और संपर्कों के माध्यम से व्यवस्था उचित चलती रहेगी। किसी नए काम की योजना को क्रियान्वित करने के लिए उचित समय का इंतजार करना जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक संबंधों में और अधिक मिठास लाएगी। मित्रों से मेल मुलाकात से पुरानी यादें तरोताजा होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ अपनी मनो स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ध्यान और मेडिटेशन जरूर करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 4
*धनु* – पॉजिटिव- किसी नजदीकी संबंधी के माध्यम से कोई उपलब्धि मिलने से प्रसन्नता रहेगी। कहीं सम्मेलन या समारोह में जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा सम्मान के साथ आपकी आवभगत भी रहेगी। घर में मेहमानों की आवाजाही भी रह सकती है।
नेगेटिव- कुछ समय बच्चे और पारिवारिक गतिविधियों के लिए भी जरूर निकालें। अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। छोटी सी बात पर ही किसी से कहासुनी व बोलचाल हो सकती है। इसलिए अपने स्वभाव को संयमित रखना आवश्यक है।
व्यवसाय- पारिवारिक बिजनेस से जुड़े लोगों को विशेष अधिकार मिल सकता है। परिवार के बड़े लोगों की सलाह आपको काम करने में मदद करेगी। इस समय साझेदारी संबंधी बिजनेस में भी लाभदायक स्थितियां बन रही हैं।
लव- घर की समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ खटपट हो सकती हैं। ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर ना निकले। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने संबंधी बातचीत होगी।
स्वास्थ्य- महिलाएं विशेष रुप से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस समय किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना लग रही है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
*मकर* – पॉजिटिव- पुराना विवाद सुलझने से मन को शांति मिलेगी। आज के दिन लिया गया कोई भी निर्णय निकट भविष्य में फायदेमंद साबित होगा। घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न करवाने हेतु योजनाएं बनेंगी। घर को बदलने जैसी कोई अगर आपकी योजना बन रही है, तो आज उस पर कोई महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है।
नेगेटिव- आलस की वजह से कुछ कार्यों में रुकावट आ सकती है। आपको अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की भी जरूरत है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी। खर्चों के मामले में कटौती करना फिलहाल असंभव है।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी कोई योजना बनाई है, तो उस पर तत्काल ही कार्य प्रारंभ कर दें। रुके हुए कार्यों में गति आएगी तथा चीजें व्यवस्थित होना शुरू हो जाएंगी। परंतु भूमि संबंधी कार्यों में अभी आधार लाभ की उम्मीद ना रखें। ऑफिशियल यात्रा करने से पहले उसकी लाभ हानि पर जरूर विचार करें।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। लेकिन विपरीत लिंगी लोगों से व्यवहार करते समय मर्यादित रहे। वरना इससे आपके विवाहित जीवन में कलह उत्पन्न हो सकती है।
स्वास्थ्य- मन में कुछ उदासी और तनाव जैसी स्थिति महसूस हो सकती हैं। इन नकारात्मक बातों को हावी ना होने दें। मेडिटेशन पर अधिक ध्यान लगाएं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
*कुंभ* – पॉजिटिव- अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है। आप विवेक और चतुराई से विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर लेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी। कोई मित्र या नजदीकी रिश्तेदार का आगमन होगा।
नेगेटिव- अचानक ही कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, कि जिन पर कटौती करना भी संभव नहीं है। धैर्य बनाकर रखें। घर के किसी भी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और ना ही कोई सलाह दें।
व्यवसाय- कारोबारी व्यवस्था नियंत्रित रहेगी। कोई रुकी हुई या उधार दी हुई पेमेंट भी वापस मिल सकती है। परंतु अपनी योजनाएं गुप्त रखें, लीक होने की संभावना है। सरकारी सेवा लोग पब्लिक प्लेस पर कुछ दिक्कत महसूस कर सकते हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी बेहतरीन सामंजस्य तथा मधुरता पूर्ण संबंध रहेंगे। कोई पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
*मीन* – पॉजिटिव- यह मान लिया, कि सफल होने के लिए खुद को ही मेहनत करनी है। तो निश्चित ही आपको बेहतरीन परिणाम मिलने वाली हैं। अतः भाग्य की अपेक्षा अपने कर्म पर विश्वास रखें। दूसरों से सलाह लेने की अपेक्षा अपने दिल की आवाज को सुनें। आप अवश्य ही सही निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेगी। इसलिए धैर्य बना कर रखना ही उचित है। युवाओं को मौज मस्ती की अपेक्षा अपने करियर और भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। आर्थिक परिप्रेक्ष्य में कोई खास परिणाम नहीं मिलेंगे।
व्यवसाय- कार्यप्रणाली में किए नए प्रयोग आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाले हैं। इस समय पार्टनरशिप संबंधी योजना बन रही है, तो उसे स्थगित रखें। ऑफिशियल कार्यों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी के प्रयासों से घर में सुखद माहौल रहेगा तथा सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या के प्रति लापरवाही की वजह से पाचन प्रणाली कमजोर रहेगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ले।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5