वैश्य एकता अखबार के संपादक रूपेश खंतवाल तीर के द्वारा गहोई समाज के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष से सफलता तक विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के लिए वैश्य एकता कर्मवीर अवार्ड का आयोजन किया गया
समारोह का यह आयोजन मंथन वेंकट एवं रिजॉर्ट ग्वालियर में 29 अगस्त 24 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर से पधारे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दादू महाराज द्वारा की गई।मुख्य अतिथि ग्वालियर की महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार रही। विशिष्ट अतिथि फिल्म कलाकार श्री पीयूष सुहाने, महिला आर्थिक विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा एवं प्रदीप अग्रवाल विधायक सेवड़ा रहे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के सक्रिय लोगों का मनोबल बढ़ाते हैं एवं उन्हें निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रदेश से आए 79 सक्रिय सदस्यों का कर्मवीर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर आरती गुप्ता को इस सम्मान से नवाजा गया। डॉक्टर गुप्ता के लिए यह बड़ा हर्ष का विषय था कि उस दिन उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन करते हुए 41 वर्ष पूर्ण किए थे। वर्तमान में डॉक्टर आरती गुप्ता प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय शासकीय कमला राजा महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष हैं। डॉक्टर गुप्ता छात्राओं के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहती है। महाविद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई देता है।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।