आज गणेश चतुर्थी पर ब्रह्म योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मेष, कर्क, सिंह, तुला और धनु राशियों को शनि की महादशा से मुक्ति मिलेगी और जीवन की सभी परेशानियों का अंत होगा, आइए जानते हैं आज 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 7 सितंबर दिन शनिवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है और इस तिथि को गणेश चतुर्थी तिथि के नाम से जाना जाता है। गणेश चतुर्थी पर ब्रह्म योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, जब भगवान गणेश का जन्म हुआ, तो शनि देव भी उनके जन्मदिन के उत्सव में शामिल हुए थे। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर बन रहे शुभ योग का लाभ मेष, कर्क, सिंह, तुला और धनु राशियों को मिलेगा। इन राशियों पर गणेशजी की कृपा से सुख, समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होगी और सभी तरह की अड़चन से मुक्ति भी मिलेगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और गणेशजी के साथ शनिदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे मेष, कर्क, सिंह, तुला और धनु राशियों को शनि की महादशा से मुक्ति मिलेगी और जीवन की सभी परेशानियों का अंत होगा। आज गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:40 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में बप्पा की स्थापना करना शुभ होगा राहुकाल सुबह 09:09 से 10:42 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा शुक्र ग्रह की राशि तुला पर संचार कर रहा हैं। जिससे आज वृष और कन्या राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन के योग हैं वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के मौके मिलेंगे। धनु राशि वालों के बिजनेस में रुका काम पूरा हो सकता है। प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदने के लिहाज से मकर राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन………
*मेष राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी का उपाय…………..*
*गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेशजी को लाल सिंदूर, शमी के पत्ते, चावल, मोदक, लाल रंग के फूल अर्पित करें। साथ ही हल्दी मिश्रित सिंदूर चरणों में अर्पित कर दें।*
पॉजिटिव- किसी खास कार्य को लेकर किए गए प्रयासों में बेहतरीन सफलता मिलने वाली है। सिर्फ कोई भी निर्णय लेने से पहले उचित विचार-विमर्श अवश्य कर लें। कहीं फंसा हुआ पैसा मिल जाने से घर की देखरेख संबंधी गतिविधियां शुरू होंगी। धार्मिक आयोजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेगा।
नेगेटिव- कोई भी महत्वपूर्ण काम करने से पहले संबंधित योजनाओं पर दोबारा सोच-विचार अवश्य करें। ऐसे लोगों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें, जो दुहरा व्यक्तित्व रखते हो। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारियां भी ले।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवस्थित रखने के लिए अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें, क्योंकि इसमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। साथ ही अपने स्टाफ और कर्मचारियों पर नजर रखना भी जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के बीच चल रही समस्याओं का समाधान निकलेगा और घर में सुख-शांति रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। अपनी मनो स्थिति का अवलोकन करते रहे।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8
*वृषभ* – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है। पिछले कुछ समय से बनाई गई योजनाओं को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय आ गया है। आप थकान और तनाव से राहत पाने के लिए आराम और मनोरंजन के मूड में रहेंगे। क्रियात्मक और रुचि पूर्ण कार्यों में भी उत्तम समय गुजरेगा।
नेगेटिव- सहज तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। जल्दबाजी करना आपके कार्यों को बिगाड़ भी सकता है। बच्चों की किसी गलती को गुस्से से सुलझाने की बजाय शांति पूर्ण व्यवहार रखें। वरना उनके आत्मविश्वास में कमी आएगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में अभी मन मुताबिक तरीके से काम नहीं बनेंगे। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अभी धैर्य और संयम ही रखना उचित है। ऑफिस की कार्यप्रणाली घर से होने की वजह से कुछ परेशानियां बनी रहेगी। उच्चाधिकारियों से सलाह लेना आपके लिए हितकारी रहेगा।
लव- परिवार में सुखद और सामंजस्य पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- थकान और किसी चिंता का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2
*मिथुन* – पॉजिटिव- अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें तथा आगे बढ़े। आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहजता महसूस होगी। पिछले कुछ समय से चल रहे कार्य संपन्न होंगे और अपना समय आराम और कलात्मक संबंधी कार्यों में व्यतीत करेंगे।
नेगेटिव- कई मामलों में धीरज और धैर्य रखना भी जरूरी है। गुस्से और जल्दबाजी की वजह से परिस्थितियां और बिगड़ सकती है। इस समय कहीं भी निवेश ना करें। ऑफिस का काम घर पर भी करने के कारण मन में कुछ चिड़चिड़ापन भी रहेगा।
व्यवसाय- किसी भी नए कार्य को शुरू करते समय पूरी जानकारी हासिल करें तथा उचित सूझबूझ और समझदारी से तुरंत क्रियान्वित करें। इस समय मार्केटिंग तथा पेमेंट कलेक्ट करने जैसे कार्य में अपना ध्यान केंद्रित रखें। पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं।
लव- घर-परिवार में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के योग बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- घुटनों व जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। गैस और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
*कर्क राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी का उपाय……..………*
*गणेश चतुर्थी के दिन 11 दूर्वा गणेशजी के पेट पर चिपका दें और गणेश चालीसा का पाठ अवश्य करें। ध्यान रखें कि गणेशजी को तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाया जाता।*
पॉजिटिव- दिनचर्या में नयापन लाने के लिए कुछ रचनात्मक गतिविधियों पर भी समय व्यतीत करें। इससे मन प्रफुल्लित रहेगा। नए नए संपर्क बनेंगे और इनके मार्गदर्शन से आर्थिक समस्या भी दूर होगी। परिवार में कोई मांगलिक आयोजन की योजना बन सकती हैं।
नेगेटिव- अत्यधिक भागदौड़ और खर्चों की स्थिति रहेगी। लेकिन घबराए नहीं जल्दी ही समाधान भी मिलेंगे। काम निकलवाने के लिए व्यापारिक बुद्धि का इस्तेमाल करें। किसी भी काम में ज्यादा सोच-विचार करने में समय ना लगाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक कार्यभार रहेगा। किसी खास मुद्दे पर निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति भी बनी रहेगी। कोई भी काम करने से पहले घर के वरिष्ठ जनों की सलाह अवश्य लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस का माहौल सुकून भरा रहेगा।
लव- पारिवार में सामंजस्य और व्यवस्था उचित बनी रहेगी। तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- उमस भरी गर्मी के वजह से थकान रह सकती हैं। इसकी वजह से शारीरिक कार्य क्षमता में भी कमी आएगी।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
*सिंह राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी का उपाय………….*
*गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर दान करें। साथ ही 11 बार संकटनाशन गणेश स्तोत्र और ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ भी करें।*
पॉजिटिव- अपने कार्यों को नियत समय पर करने का लिया गया संकल्प पूरा करने में सक्षम होंगे। किसी संबंधी अथवा मित्र के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होगी तथा संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। किसी मनोरंजक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है।
नेगेटिव- अन्य संभावनाओं पर भी फोकस रहे। कभी-कभी किसी एक ही मुद्दे पर ज्यादा सोच-विचार करने से अन्य उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर अपना आपा खोना ठीक नहीं है। धैर्य बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली बेहतर होगी। नई योजनाओं पर भी कार्य शुरू होगा। हालांकि फिलहाल आय की स्थिति अभी यथावत ही रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के स्थान परिवर्तन के योग बन रहै हैं।
लव- कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करने से बहुत ही खुशी महसूस होगी। लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। बदलते वातावरण की वजह से कुछ एलर्जी जैसी दिक्कत हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
*कन्या* – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल बनी हुई है। कार्य समय अनुसार बनते जाएंगे, लेकिन मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उसके फलीभूत होने का समय आ गया है।
नेगेटिव- आपको कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रहना होगा। परिवारजनों के साथ भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें।आपका सहयोग उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। अगर भूमि बेचने संबंधी कोई योजना है, तो बहुत ही ध्यान से करें या स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- इस समय मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से अपने संपर्क सूत्रों को बढ़ाने का अनुकूल समय है। पार्टनरशिप संबंधित कोई भी निर्णय लेने के लिए पहले उस पर और अधिक जानकारी हासिल करें। टैक्स, लोन आदि से संबंधित पेपर्स सुव्यवस्थित रखें।
लव- दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की समस्या बढ़ सकती है। जिसका मुख्य कारण मौसम के प्रतिकूल आहार और दिनचर्या रहेगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*तुला राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी का उपाय………….*
*गणेश चतुर्थी के दिन 4 मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। पहला मोदक गणेशजी के पास रख लें, दूसरा गणेश मंदिर में चढ़ा दें, तीसरा मोदक चार साल के बच्चे को दे दें और चौथा मोदक स्वयं खा लें।*
पॉजिटिव- किसी मित्र के सहयोग से पिछले कुछ समय से किसी समस्या को लेकर चल रहे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। भविष्य संबंधी योजनाओं पर भी विचार होगा। बच्चों में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी हासिल करने में भी रुझान रहेगा।
नेगेटिव- बच्चों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुने और सुलझाने का भी प्रयास करें। वाणी में सौम्यता रखना आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ाएगा। घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने में अधिक खर्चा हो सकता है। जिससे हाथ तंग रहेगा।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर किसी कर्मचारी का नकारात्मक रवैया आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। बेहतर होगा, कि सभी काम अपनी निगरानी और देखरेख में ही करवाएं। हालांकि दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी, पर खर्चे भी रहेंगे। ऑफिस में बॉस तथा अधिकारियों का सहयोग बना रहेगा।
लव- घर में संबंधियों के आगमन से मस्ती भरा माहौल रहेगा। कुछ समय अपने लव पार्टनर के लिए निकालने से संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- खान-पान के प्रति लापरवाही की वजह से पेट खराब कर सकता है। इस समय अपने वजन को भी कंट्रोल करने का भी प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- निवेश संबंधी योजनाओं पर ध्यान दें। आपको इनसे बेहतरीन फायदा मिलेगा। अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर आप कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई सुअवसर भी सामने आएंगे।
नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं रहेंगी। परंतु आपका सुझाव और सहयोग उनकी परेशानियों को कम कर सकता है। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे। पुरानी बातें याद करके अपना वर्तमान खराब ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली व्यवस्थित रहेगी। पब्लिक डीलिंग तथा मार्केटिंग संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी। ज्यादातर काम घर से फोन से ही संचालित होते जाएंगे। आज उधारी संबंधी कोई भी लेनदेन ना करें। ऑफिस में व्यस्ततम दिनचर्या रहेगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में जरा सी गलतफहमी की वजह से संबंधों में खटास आ सकती हैं। मित्रों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- मानसिक स्थिति स्थिर बनाए रखने के लिए योगा, मेडिटेशन अवश्य करें। नकारात्मक विचारों को अपने अंदर स्थान ना दें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
*धनु राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी का उपाय…………….*
*गणेश चतुर्थी के दिन लाल गुड़हल का फूल गणेशजी के सिर पर चढ़ा दें और फिर जब वह सूख जाए तो उसको अपने पर्स में रख लें, यह आपकी हर परेशानी में ताकत बनेगा।*
पॉजिटिव- समय का उचित प्रतिबंधन करें और अपने खास कार्यों को प्राथमिकता पर रखें, निश्चित ही आप कामयाब होंगे। रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों के साथ भी संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी।
नेगेटिव- विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी पैदा कर सकते हैं। हालांकि वह लोग आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। अपने बजट पर ध्यान रखें तथा आवश्यकता अनुसार ही पैसा खर्च करें। युवा वर्ग आलस और मौज मस्ती में ज्यादा समय व्यतीत ना करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में किसी अनुभवी की मदद से आपका कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने वाला है, इसलिए आलस छोड़कर भरपूर मेहनत करें। अपने संपर्क सूत्रों और पब्लिक रिलेशन को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान दें।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ नोकझोंक रहेगी। युवाओं की मित्रता में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- हालांकि अत्यधिक मेहनत और थकान की वजह से अपनी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में कमी महसूस करेंगे। इसलिए व्यस्ततम समय में से कुछ वक्त मेडिटेशन और योगा के लिए भी निकालें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
*मकर* – पॉजिटिव- कामकाज के प्रति आपकी निपुणता और योग्यता खुलकर लोगों के सामने आएगी। अगर प्रॉपर्टी अथवा वाहन खरीदने का प्लान बन रहा है, इस योजना को साकार रूप देने के लिए समय अनुकूल है। आपका सकारात्मक रवैया आपकी हर काम में सफलता और उपलब्धि देगा।
नेगेटिव- अन्य गतिविधियों के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी खुद को व्यस्त रखें तथा दूसरों के मामले में ना उलझे। किसी भी तरह के वाद-विवाद की स्थिति में अपने आक्रोश पर कंट्रोल रखना जरूरी है। धैर्य और संयम से आप चीजों को आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में चुनौतियां रहेगी, लेकिन सहयोगियों और कर्मचारियों की मदद से व्यवस्था उचित बनी ही रहेगी। अधिकतर समय मार्केटिंग और पेमेंट आदि कलेक्ट करने में व्यतीत होगा। सरकारी सेवारत लोग किसी अनचाहे कार्य के मिलने से चिंतित रहेंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण व्यवस्थित और अनुशासित रहेगा। परंतु घर में ज्यादा हस्तक्षेप रखना ठीक नहीं है। लव पार्टनर के साथ मुलाकात होगी।
स्वास्थ्य- अर्थराइटिस अथवा जोड़ों के दर्द से संबंधित रोग नियमित एक्सरसाइज करें। ध्यान और मेडिटेशन में भी कुछ समय जरूर लगाएं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या रहेगी। वित्तीय योजना संबंधी कार्यों पर आज अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि ग्रह स्थिति लाभदायक वातावरण बना रही है। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी भी योजना बन सकती है।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में लचीलापन बना कर रखें। वर्तमान परिवेश में बच्चों के साथ ज्यादा अनुशासन रखने की बजाय मित्रवत व्यवहार रखना जरूरी है। युवा वर्ग अपने टारगेट को हासिल करने के लिए अधिक ध्यान दें।
व्यवसाय- कारोबार में नई योजना या काम न शुरू करें। अभी कामयाबी मिलने की संभावना नहीं है। बेहतर होगा जैसा वर्तमान में चल रहा है, उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और तालमेल बना रहेगा। जो संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएंगा। लव पार्टनर के साथ चल रही गलतफहमी दूर होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु तनाव व थकान से बचने के लिए आराम भी लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4
*मीन* – पॉजिटिव- आर्थिक गतिविधियां सुधरेंगी। आपके सभी काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। किसी राजनीतिक व्यक्ति की भी सहायता मिलेगी। विद्यार्थियों तथा युवाओं को ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा में सफलता मिल सकती हैं।
नेगेटिव- लेनदेन के मामलों में आंख मूंद कर किसी पर भी विश्वास ना करें। कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठा सकता है। इस समय कोई भी यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में सुधार आएगा तथा आपको मेहनत के बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं उठ सकती हैं। ऑफिस में सहयोगियों के साथ सामंजस्य बनाकर रखना जरूरी है।
लव- बाहरी लोगों की दखलंदाजी की वजह से घर की सुख-शांति प्रभावित हो सकती हैं। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में समय व्यर्थ ना करें तथा अपने करियर पर ध्यान दें।
स्वास्थ्य- तनाव और चिंता जैसे परिस्थितियों से दूरी रखें। इसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 7









