चना पुलाव में निकले चिकन के टुकड़े
थाने पहुंचे युवक ने कहा-जानबूझकर की गलती, संचालक ने कहा- रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी
फूड विभाग ने चना पुलाव के सैंपल को जांच के लिए लैब भिजवा दिया है
जबलपुर में एक युवक ने रेस्टोरेंट से चना पुलाव मंगवाया। लेकिन, बदले में उसे दुकानदार ने चिकन पुलाव थमा दिया। युवक को जब शक हुआ तो उसने खुद भी जांच की। दोस्तों को भी बताया, जिसके बाद पता चला कि इसमें चना की जगह चिकन आ गया है।
नाराज युवक ने ओमती थाना पुलिस और फूड विभाग से शिकायत की है। उसका कहना है कि रेस्टोरेंट संचालक ने जानबूझकर ये गलती की है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मामला जबलपुर के रसल चौक स्थित एक रेस्टोरेंट का है। रसल टाउन में रहने वाले आकाश कांत दुबे ने यहां से चना पुलाव मंगवाया किया था। उसका कहना है कि पहले भी कई बार कई रेस्टोरेंट से चना पुलाव ऑर्डर किए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि चना की जगह चिकन पुलाव दिया गया।
रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि हमारे यहां पर शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है। चिकन देने का सवाल ही नहीं उठता, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है।
*चना पुलाव में चिकन के टुकड़े दिखे*
आकाश कांत दुबे रसल टाउन में एक कैफे में काम करता है। उसने अपने साथी शुभम को रसल चौक स्थित जबलपुर रेस्टोरेंट भेजा और चना पुलाव लाने को कहा। थोड़ी देर में शुभम चना पुलाव लेकर आया। जब आकाश ने पुलाव खाने के लिए प्लेट में निकाला तो उसे कुछ टुकड़े दिखाई दिए। शक होने पर वह एक नॉनवेज होटल में इसे चेक करवाने गया। उन्होंने बताया कि ये चिकन के टुकड़े हैं। आकाश ने कहा कि जहां पर मैं खाना खा रहा था, वहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, चाहे तो पुलिस भी इसकी जांच कर सकती है।
शिकायतकर्ता आकाश कांत दुबे ने पुलिस को लिखित में आवेदन देकर जांच करवाने की मांग की है। उसका कहना है कि इस मामले पर कार्रवाई की जाए। वहीं, पुलिस का कहना था कि मामला फूड विभाग और उपभोक्ता फोरम से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस केस को लेकर वहां पर संपर्क किया जाए। इधर, फूड सेफ्टी आफिसर माधुरी मिश्रा का कहना है कि चना पुलाव में अगर नॉनवेज मिला है तो उसकी लैब से जांच करवाई जाएगी।
*संचालक ने कहा-हमारे यहां नाॅनवेज नहीं बनता*
जबलपुर होटल रेस्टोरेंट संचालक मोहम्मद आयूब का कहना है कि हमारा होटल बहुत पुराना है, और हमारे यहां पर शुद्ध शाकाहारी चना पुलाव, दाल-चावल, सब्जी-रोटी ही मिलती है। कभी भी हमारे यहां पर नॉनवेज नहीं बनाया गया है। चाहे तो पुलिस-प्रशासन इसकी जांच कर सकता है। फिलहाल फूड विभाग ने चना पुलाव के सैंपल को जांच के लिए लैब भिजवा दिया है।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।









