आज श्राद्ध पक्ष के दूसरे दिन गुरु और सूर्य का नवपंचम योग,वृद्धि योग, ध्रुव योग और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे प्रभाव से मेष, कर्क, सिंह और तुला राशियों को मेहनत का शुभ फल प्राप्त होगा और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।आइए जानते हैं आज का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।
——————————————————
*आज 19 सितंबर दिन गुरुवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है और इस तिथि को द्वितीया तिथि का श्राद्ध किया जाता है। श्राद्ध पक्ष के दूसरे दिन गुरु और सूर्य का नवपंचम योग, वृद्धि योग, ध्रुव योग और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पितृ पक्ष के दूसरे दिन बन रहे शुभ योग का लाभ मेष, कर्क, सिंह और तुला राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को मेहनत का शुभ फल प्राप्त होगा और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और भगवान नारायण की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी, जिससे इन राशियों के जीवन में सुख समृद्धि का वास होगा। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.50 से 12.38 मिनट रहेगा। राहुकाल दोपहर 13:45 से 15:15 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन उपरांत मेष राशि पर संचार कर रहा हैं। आज गुरु और सूर्य का नवपंचम योग बन रहा है। दरअसल, गुरु और सूर्य एक दूसरे से 9वें और पंचम भाव में गोचर करेंगे। गुरु की पांचवी दृष्टि सूर्य पर पड़ रही है। सूर्य और गुरु दोनों शुभ ग्रह के प्रभाव से मेष राशि के लोगों को पुराने तनाव से मुक्ति मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। वृष राशि वालों को बिजनेस में मेहनत के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं अधिकारियों और बड़े लोगों के साथ संबंध आपके बिजनेस में फायदेमंद होंगे। मिथुन राशि के लोग अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान दें। कर्क राशि वालों के ग्रह-नक्षत्र अच्छे रहेंगे। किस्मत का साथ मिलेगा। इस राशि के नौकरीपेशा लोग नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। सिंह और कन्या राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा, प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदने-बेचने के लिहाज से तुला राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। मकर राशि के लोगों को नौकरी में नई संभावनाएं मिल सकती हैं। मीन राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। इनकम के सोर्स भी बढ़ेंगे। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा*
*डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज गुरुवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन……*
*मेष राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन का उपाय…………..*
*मनोकामना पूर्ति के लिए गुरुवार शाम को पीले कपड़े में एक सिक्का, एक गुड़ की डाल और सात साबुत हल्दी की गांठ बांधकर रेलवे लाइन के पास फेंक दें और फिर मंदिर चले जाएं।*
पॉजिटिव- आज पुराने तनाव से मुक्ति मिल सकती है। अपने आत्मविश्वास और योग्यता से काम निपटा लेंगे। कोई दिक्कत आने पर रिटायर्ड व्यक्ति से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ सदस्य और बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाकर रखें तथा उनके मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। आर्थिक रूप से कुछ परेशानियां उत्पन्न होने से चिंता रहेगी। परंतु यह तात्कालिक है इसलिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
व्यवसाय- व्यापारी अपने कस्टमर से विवाद में न उलझें। पब्लिक डीलिंग, ऑनलाइन, मीडिया आदि से संबंधित व्यवसाय में उचित गतिविधियां चलती रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
लव- पारिवारिक माहौल सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का अनुकूल समय है।
स्वास्थ्य- पेट से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लापरवाही ना करें। संतुलित और संयमित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
*वृषभ* – पॉजिटिव- नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात होगी, साथ ही किसी विशेष मुद्दे पर लाभदायक विचार-विमर्श भी रहेगा। घर में सुधार संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें।
नेगेटिव- आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी। इस समय अपने बजट का भी ध्यान रखना आवश्यक है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा कर ले, तो उचित होगा।
व्यवसाय- इस समय बिजनेस में की गई मेहनत के अनुकूल नतीजे मिल सकते हैं। अधिकारियों और सम्मानित लोगों से संबंध रखना आपके व्यवसाय में फायदेमंद हो सकता है। अपनी व्यावसायिक योजनाएं किसी से भी शेयर ना करे।
लव- घर में सुख-शांति भरा माहौल रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होने से पुरानी खुशनुमा यादें भी ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- इस समय दांतों का दर्द परेशान कर सकता है। ज्यादा एसिडिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2
*मिथुन* – पॉजिटिव- उलझे हुए मामले का समाधान मिलेगा। भावुकता की बजाय अपनी बुद्धि बल और कार्य क्षमता का ज्यादा उपयोग करें। कुछ समय प्रैक्टिकल और प्रभावशाली लोगों के साथ ही व्यतीत करने से आपके स्वभाव में भी परिवर्तन आएगा।
नेगेटिव- किसी मित्र आदि को पैसा उधार देना पड़ सकता है। अपने बजट का भी ध्यान रखें। किसी पारिवारिक सदस्य की अस्वस्थता की वजह से आपकी दिनचर्या में कुछ व्यवधान भी आ सकते हैं। परंतु चिंता ना करें, जल्दी ही स्वास्थ्य में सुधार आएगा।
व्यवसाय- व्यक्तिगत व्यस्तता के बावजूद अपने व्यवसाय पर भरपूर समय देना जरूरी है। विस्तार की योजनाओं को मूर्त रूप देने का उचित समय है। बाहरी लोगों का अपने व्यवसाय क्षेत्र पर किसी भी तरह का हस्तक्षेप ना होने दें। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित बनी रहेंगी।
लव- घर-परिवार में सुखद और अनुशासित माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंगों में गलतफहमी की वजह से निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। इस समय लापरवाही बरतना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5
*कर्क राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन का उपाय……………..*
*घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए गुरुवार को केसर, पीला चंदन, हल्दी का दान करें। साथ ही इनका तिलक भी लगाएं। इससे कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है।*
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके भाग्य को और अधिक प्रबल कर रही है। आपकी मेहनत और योग्यता रंग लाएगी। रुकी हुई पेमेंट मिल जाने से वित्तीय स्थिति में भी सुधार आएगा। संतान प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए अपनी ऊर्जा को भी सही दिशा में लगाएं। अनुभव के अभाव के कारण आप की कोई योजना निष्फल भी हो सकती है। युवाओं के लिए आलस्य उनकी प्रगति में बाधक बनेगा।
व्यवसाय- कारोबार में स्टाफ तथा कर्मचारियों की सलाह पर ध्यान देना आपके लिए लाभदायक रहेगा। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में फाइनेंस संबंधी मामलों में कोई धोखाधड़ी हो सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियो को किसी विशेष प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य से घर में उचित व्यवस्था बनाकर रखें, इससे आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंध भी भावुकता पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से कुछ शारीरिक परेशानियां रहेंगी। लापरवाही ना बरतें, उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7
*सिंह राशि- वालों के लिए गुरुवार के दिन का उपाय………….*
*व्यावसायिक उन्नति के लिए गुरुवार को पूजा घर में हल्दी की माला लटकाएं और कार्यस्थल पर पीले रंग का प्रयोग करें और लक्ष्मी नारायण मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं।*
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। इनका सदुपयोग करना आपकी योग्यता पर भी निर्भर करता है। विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी किसी खास प्रोजेक्ट के प्रति उचित सफलता मिलने की संभावना है, इसलिए भरपूर मेहनत करें।
नेगेटिव- अनावश्यक यात्रा तथा खर्चो पर रोक लगाना जरूरी है। किसी अप्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से वातावरण नकारात्मक हो सकता है। बेहतर होगा कि ज्यादा मेलजोल ना ही रखें। व्यस्तता के बावजूद कुछ समय अपने निकट संबंधियों, परिवारजनों के लिए भी जरूर निकालें।
व्यवसाय- इस समय मार्केटिंग गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। पब्लिक रिलेशन आपके लिए बिजनेस संबंधी नए सोर्स खोल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन जरूर करें। नौकरीपेशा लोग ऑफिस के काम समय पर पूरे करने की कोशिश करें।
लव- घर परिवार को सघर में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो सकता है।
स्वास्थ्य- ज्यादा गरिष्ठ और तले-भुने भोजन से परहेज करें। एसिडिटी और कब्ज की समस्या परेशान कर सकती है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
*कन्या* – पॉजिटिव- अनुकूल ग्रह स्थिति बन रही है। कुछ नई संभावनाएं मिलेंगी। किसी प्रोजेक्ट पर निवेश करने के लिए परिस्थिति पक्ष में बनी हुई है। तुरंत निर्णय लेना उचित रहेगा। अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो आज हल हो सकता है।
नेगेटिव- कुछ ना कुछ दिक्कतें भी रहेंगी। स्वभाव में इगो और गुस्से जैसी स्थिति ना आने दे। किसी भी संबंध को मधुर बना कर रखना जरूरी है। बेहतर होगा कि छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें।
व्यवसाय- इस समय कार्यस्थल पर उचित ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही सभी गतिविधियां अपने देखरेख में ही करवाएं। आपको अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। नौकरी में स्थायित्व बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच कुछ मनमुटाव रहेगा। बेहतर होगा, कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य- नजला-जुकाम की स्थिति रहेगी। वर्तमान मौसम से अपना बचाव करें तथा आयुर्वेद का इस्तेमाल लाभदायक रहेगा।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2
*तुला राशि- वालों के लिए गुरुवार के दिन का उपाय…………….*
*धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर सिंदूर से ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नमः’ मंत्र लिखकर पर्स में रख लें। साथ ही एक मां लक्ष्मी के स्वरूप अंकित एक चांदी का सिक्का रख लें।*
पॉजिटिव- कामकाज में मित्रों की मदद फायदेमंद रहेगी। कोई पुरानी प्लानिंग भी कामयाब होती लग रही है। प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदने-बेचने की योजना है, तो उस पर गंभीरता से विचार करें और अपने काम को अंजाम दें।
नेगेटिव- इस समय कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से परहेज करें तथा वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान दें। बच्चों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखना जरूरी है। अन्य कार्यों के साथ-साथ अपने घर-परिवार पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय को लेकर भविष्य संबंधी कुछ गतिविधियां होने वाली है। किसी के साथ पार्टनरशिप करने की सोच रहे हैं, तो आपकी यह पार्टनरशिप बहुत ही उत्तम रहेगी। गैर कानूनी कार्यों से दूर रहे, अन्यथा नुकसान हो सकता है। लेकिन अभी कोई भी बड़ा निवेश ना करें।
लव- घर-परिवार में व्यवस्थित और शांति भरा माहौल रहेगा। अविवाहितों लिए विवाह संबंधी रिश्ता भी आ सकता है।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखना अति आवश्यक है। गलत खानपान की वजह से पेट खराब होने जैसी समस्याएं बढ़ेगी।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- अपने सामाजिक अथवा राजनीतिक संपर्कों को और अधिक मजबूत रखें, यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। घर के किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए उचित प्रस्ताव आएगा। आप अपने पारिवारिक तथा व्यवसायिक दायित्वों के बीच उचित तालमेल बनाकर रखेंगे।
नेगेटिव- व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ सोशल गतिविधियों पर भी ध्यान दें। आपकी लापरवाही से दोस्त नाराज हो सकते हैं। अपने आमदनी और खर्चों में भी उचित सामंजस्य बनाकर रखें। आवाजाही से परहेज रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी। मीडिया, आर्ट, पब्लिकेशन के कामों में अच्छी सफलता मिलेगी। घरेलू परेशानियों को व्यापार पर हावी ना होने दें। अपने काम पूरी तन्मयता से करें। इससे उपलब्धियां मिल सकती है।
लव- घर में आपसे संबंधों के बीच सामंजस्य रखने में ध्यान देना जरूरी है। प्रेम संबंधों में भावनात्मक दूरिया आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- एसिडिटी की समस्या परेशान करेगी। जिसकी वजह से घुटनों आदि में भी दर्द बढ़ सकता है। खानपान और दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*धनु* – पॉजिटिव- अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाने से गतिविधियां बेहतर होंगी और रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से भी राहत मिलेगी। कहीं उधार दिए हुए पैसे की वापसी होने की भी संभावना है। उच्च अध्ययनरत युवाओं को अपनी मेहनत के मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- वक्त के अनुसार खुद के व्यवहार और दिनचर्या में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। जिद्दी और शंकालु स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बनेगा। कोई भी विशेष वस्तु खरीदने से पहले उससे संबंधित जानकारी अवश्य हासिल करें।
व्यवसाय- बिजनेस में मंदी का असर दिखेगा। फिलहाल ज्यादा मुनाफा की उम्मीद ना रखें। प्रयास करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है। किसी खास व्यक्ति की मदद से कोई बाधा दूर होगी। नया बिजनेस शुरू करने के लिए प्रयासरत लोगों को कोई उम्मीद नजर आएगी।
लव- पति-पत्नी के बीच परस्पर प्रेम प्यार बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भावनात्मक दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- तनाव के कारणों से दूर रहे तथा अपना नियमित ब्लड प्रेशर आदि चेक करते रहें। डायबिटिक लोग भी अपना विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
*मकर* – पॉजिटिव- परिवार अथवा संतान से संबंधित किसी दायित्व को आप बखूबी निभाएंगे। किसी समारोह आदि में जाने का मौका मिलेगा और आप अपने विचारों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित भी करेंगे। यह दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा।
नेगेटिव- किसी अशुभ समाचार के मिलने से मन कुछ उदास भी रहेगा। इस समय अपना मनोबल मजबूत रखें, वरना आपकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। परिवार के रखरखाव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में उम्मीद से ज्यादा खर्चा रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी कुछ योजनाएं बनी है, तो आज उस कार्य को गंभीरता से अंजाम दें। लेकिन तेजी-मंदी को लेकर प्रॉपर्टी आदि से संबंधित गतिविधियां अटक भी सकती हैं। नौकरी में नई संभावनाएं मिलने की उम्मीद है। उच्च अधिकारियों का सहयोग भी मिलेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक के स्थिति बनेगी। प्रेम संबंध में आपको धोखा मिल सकता है, थोड़ा सचेत रहें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान और तनाव का प्रभाव आपकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है। इसका मुख्य इलाज धैर्य और संयम रखना ही है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
*कुंभ* – पॉजिटिव- बड़ी सोच बनाए रखने से उचित प्रबंधन करने को बल मिलता है। बच्चों के करियर संबंधी शुभ सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो उचित समय है।
नेगेटिव- किसी भी तरह की व्यवस्था का उल्लंघन करने से परहेज करें। अपने रिश्तेदारों को नजरअंदाज ना करें, इससे उनके साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। बच्चों की गतिविधियों व संगति पर भी नजर रखें। थोड़ी सी सावधानी आपको कई मुश्किलों से बचा सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में अत्यधिक कार्यभार की वजह से एक्स्ट्रा समय देना पड़ेगा। हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे। मीडिया तथा प्रिंटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही है।
लव- व्यस्तता रहने के बावजूद आप परिवार पर ध्यान देंगे। जिससे पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका लॉन्ग ड्राइव पर जरूर जाए।
स्वास्थ्य- रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। चोट लगने या एक्सीडेंट होने जैसी स्थिति बन रही है। बेहतर होगा कि आज वाहन चलाएं ही नहीं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8
*मीन* – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति उत्तम बनी हुई है। दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने संबंधी रूपरेखा बना लें। आज कोई रुका हुआ पैसा हासिल हो सकता है। इसलिए प्रयासरत रहे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात मन को सुकून और खुशी देगी।
नेगेटिव- खर्चों की अधिकता रहेगी और उन पर कटौती करना भी संभव नहीं होगा। अपनी पर्सनल बातें किसी से भी शेयर ना करें, वरना कोई इसका फायदा उठा सकता है और बैठे-बिठाए आप मुसीबत में भी आएंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व रहेगा। इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में विशेष रूप से सफल रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस तथा सीनियर से उचित सहयोग मिलने के कारण कार्य क्षमता मे और अधिक निखार आएगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा होने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं, सावधान रहें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपने ब्लड प्रेशर आदि संबंधी जांच अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7