थाना कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार
दिल्ली, जिला इंदौर, जिला देवास, जिला छतरपुर से रजिस्टर्ड 11 मोटरसाइकिल जप्त
माह सितंबर में जिला अस्पताल के पास सहित अन्य स्थलों से चोरी की मोटरसाइकिल संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।
सभी घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा था, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। विभिन्न चौराहा, होटल, ढाबा, दुकानों सार्वजनिक स्थलों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए। क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की गई। एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। पूछताछ पर तीन संदेहियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी स्वीकार की गई। अभिरक्षा में लिए गए तीन आरोपी दीपेश जैन पिता पवन कुमार जैन निवासी बड़ा मलहरा हाल इंदौर, दिनेश कुशवाहा पिता गौरी शंकर कुशवाहा निवासी सेंधपा थाना बड़ा मलहरा, दौलत उर्फ गोलू विश्वकर्मा पिता परशुराम विश्वकर्मा निवासी सेंधपा थाना बड़ा मलहरा
के पास से जिला छतरपुर में चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित अन्य जिलों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों के पास से
जिला छतरपुर से रजिस्टर्ड 4 मोटर सायकिल हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो एचएफ डीलक्स, अपाचे मोटरसाइकिल, स्प्लेंडर प्रो दिल्ली से रजिस्टर्ड, स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल जिला इंदौर रजिस्टर्ड, हीरो पैशन प्रो, हीरो होंडा डीलक्स, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो एचएफ डीलक्स
जिला देवास से रजिस्टर्ड, हीरो होंडा स्प्लेंडर जिला टीकमगढ़ से रजिस्टर्ड, स्प्लेंडर प्रो बरामद की गई है। कार्यवाही विधिवत की जा रही है। अन्य जिलों की मोटरसाइकिल के संबंध में संबंधित पुलिस थाने से संपर्क किया जा रहा है।
आरोपियों ने बारीकी से पूछताछ पर बताया कि उनके साथ चोरी में अन्य लोग भजन कुशवाहा, मोंटी सोनी, जगन अहिरवार, राकेश कुशवाहा सहित अन्य लोग भी सम्मिलित थे। उनके पास 3 अन्य मोटरसाइकिल के बारे में भी जानकारी लगी है। तीन मोटरसाइकिलों की बरामदगी जा रही है। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से संबंधित अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उपनिरीक्षक ख्रिस्तोफर टोप्पो, सहायक उपनिरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक राजेश बागरी, आनंद पटेल, अजय गुप्ता, संदीप तोमर, संदीप अहिरवार, पवन वाल्मीकी आरक्षक नरेश परिहार, रामशरण, कपीन्द्र घोष, विकास खरे हेमंत, प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी व पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।