“मैं हूं अभियान” के तहत सुरक्षित वातावरण का संदेश देते हुवे छतरपुर महिला पुलिस दल ने निकाला फ्लैग मार्च
छतरपुर नगर के मार्गो, चौराहा, बस स्टैंड, बाजार परिसर सहित रहवासी इलाके में किया भ्रमण
छतरपुर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले में निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। निर्भया मोबाइल एवं अतिरिक्त मोबाइल पार्टी निरंतर भ्रमणशील हैं। महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, विद्यालय, बाजार परिसर, रहवासी क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर जनसंवाद किया जा रहा है। “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान संबंधी पंपलेट एवं नारी सशक्ति कार्ड वितरित किए जा रहे हैं, साथ ही व्यक्तिगत संपर्क नंबर भी साझा किये जा रहे हैं।
आज शाम छतरपुर पुलिस के महिला दल द्वारा नगर में दो पहिया वाहन फ्लैग मार्च निकाला गया। महिला पुलिस दल फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से प्रारंभ हुआ, पुलिस लाइन से छत्रसाल चौराहा से होते हुए आकाशवाणी तिराहा फिर बस स्टैंड पहुंचा। फव्वारा चौराहा, हटवारा बाजार गांधी चौक से होते हुए संपूर्ण बाजार परिसर का भ्रमण किया। तत्पश्चात महल रोड तिराहा से होते हुए छत्रसाल चौक स्थित पुलिस हेलमेट बैंक में फ्लैग मार्च का समापन हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान महिलाओं, छात्र छात्राओं, युवतियों से संवाद कर सुरक्षित वातावरण का संदेश दिया गया।
फ्लैग मार्च नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। फ्लैग मार्च की अगुवाई महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, सूबेदार प्रभा सिलावट, महिला सुरक्षा शाखा से उप निरीक्षक तबस्सुम खान द्वारा की गईजनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।