विगत दिवस थाना नौगांव पुलिस को सुनाटी रोड पर एक व्यक्ति के अवैध कट्टा लिए अपराध करने के आशय से घूमने की सूचना प्राप्त हुई, थाना नौगांव पुलिस त्वरित कार्यवाही कर संबंधित स्थान पर पहुंची। पुलिस को आता देख संदेही ने भागने का प्रयास किया, संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकडा गया। सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला, जप्त किया गया। अवैध हथियार लिए घूम रहे आरोपी *नीरज रैकवार पिता रामनाथ रैकवार* निवासी ग्राम मचा थाना नौगाव को गिरफ्तार कर थाना नौगांव में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त अवैध हथियार से संबंधित अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रोली, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र यादव, राजकुमार, आरक्षक, अर्जुन सिंह, जितेन्द्र, सौरभ, शिवम, भूपेन्द्र, बृजलाल की भूमिका रही।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।