छतरपुर –मुझे जितनी खुशी करोडों के विकास कार्य विधानसभा मे करने से नहीं मिली जितनी आज 25 लाख क़े कुंजन मंदिर रोड निर्माण से हुई हे मैंने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान कार्तिक स्नान करने वाली माताओं, वहिनो से वादा किया था कि आप लोगों के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद कार्तिक माह में वहिनों को पक्का रोड़ दूंगी और यह सब ठाकुर जी और आप सबकी कृपा से संभव हुआ है। यह बात आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंज विहारी मंदिर से मेनरोड तक वनाये गए डामर रोड के लोकार्पण अवसर पर कही।
रोड़ के लोकार्पण में राधा रानी की कृष्ण लीला की प्रस्तुति भी ब्रन्दावन से आये कलाकारों द्वारा की गई । छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने अपनी ओर से प्रसाद, वितरण किया और हजारों की संख्या में कार्तिक स्नान कर पूजा अर्चना कर रही माताओं बहिनों से गले लगाकर शुभकामनायें दी और माता बहिनों के साथ भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में सब क़े साथ जमकर झूमी । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, प्रभारी सीएमओ दिनेश तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, पार्षद गट्टी यादव , स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, उपयंत्री गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव सुबह साढ़े पांच बजे कुंज विहारी मंदिर पहुंचकर भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर वृंदावन से आये कलाकारों की पूजा अर्चना कर प्रणाम किया.