खाद के लिए किसानों ने सटई रोड पर पर लगाया जाम
भले ही मध्य प्रदेश सरकार और कृषि विभाग किसानों को आसानी से खाद और बीज उपलब्ध कराने की बात करता हो परंतु जब खाद्य वितरण की बारी आती है तो स्थिति बिलकुल उलट होती है खाद वितरण केंन्दो के बाहर किसानों को एक-एक बोरी के लिए कई दिनों तक परेशान होना पड़ता है खाद के लिए किसानों को जुगाड़ भी लगाना पड़ती है जरूरत पड़ी तो कुछ चांदी के सिक्के भी देने पड़ते हैं तब कहीं जाकर खाद उपलब्ध हो पाती है सोमवार को सटई रोड पर मंडी प्रांगण में स्थित खाद्य वितरण केंद्र में किसानों ने खाद के लिए जाम लगा दिया किसानों का कहना था की एक तो खाद दी नहीं जा रही और जिन लोगों को खाद मिल भी रही है वह गीली और पुरानी है
जनपद दर्शन न्यूज़ चैनल के लिए विजय द्विवेदी की रिपोर्ट