देश में दूध और दही का उत्पादन बढ़ाने के लिए घर-घर गाय को पाला जाए, शासकीय स्तर पर दूध उत्पादन को दुगना किया जाएगा- मोहन यादव
रायपुर छत्तीसगढ़ में यादव समाज द्वारा आयोजित दीपावली पर्व के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा के लिए मध्य प्रदेश में नगर पालिका और नगर निगम के माध्यम से गौशालाएं खोली जाएगी कांजी हाउस और खेडक बंद किए जाएंगे उन्होंने कहा कि वेद के अनुसार विश्सयःमातरःभव
हर व्यक्ति की दो मां होती हैं एक मां जो जन्म देती है और दूसरी मां गाय होती है जो पूरे जगत की मां होती है इसमें सभी देवी देवताओं का निवास माना जाता है इसलिए चराचर जगत में गाय माता सबको लेकर चलती है उन्होंने कहा कि पोषक तत्व में दूध का उपयोग हो देश में दूध और दही का उत्पादन बढ़ाया जाए काहे का अंडे मंडे संडे उन्होंने कहा कि दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए शासकीय स्तर पर दूध उत्पादन को दुगना किया जाएगा घर-घर गाय को पाला जाए जो गाय को पाले वह गोपाल और जिस कुल मे गाय रहे वह गोकुल उन्होंने कहा कि मुझे आशा है की छत्तीसगढ़ सरकार भी यह काम करेगी इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के गणमान्य नागरिक उप देश में दूध और दही का उत्पादन बढ़ाने के लिए घर-घर गाय को पाला जाए, शासकीय स्तर पर दूध उत्पादन को दुगना किया जाएगा- मोहन यादव