हमारी बेटियों और बहनों की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हम सब की है – मुख्यमंत्री मोहन यादव
प्यार प्रदेशवासियों नमस्कार आज मैं आपसे एक खास विषय पर बात करना चाहता हूं जो बेटी और बहनों के सम्मान व सुरक्षा से जुड़ा है मैं कहना चाहता हूं कि बेटियों बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल पुलिस की नहीं है बल्कि हम सबकी है पुरुषों की जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं का सम्मान करें महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान बनाए रखने के लिए प्रदेश में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक हम होंगे कामयाब अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में पुरुष वर्ग की जिम्मेदारी ज्यादा है पुरुष वर्ग को माता और बहनों का सम्मान बनाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए अपनी सोच में परिवर्तन करना होगा हमें अपने बच्चों को शुरू से यह शिक्षा देनी होगी की लड़कियों का सम्मान करें बेटियों का शारीरिक अन्य किसी प्रकार का शोषण न करें साथ ही परिवार में बेटा बेटी का भेदभाव को समाप्त करना होगा सबको समान अधिकार देना होगा बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज सरकार और कानून सबको मिलकर काम करना होगा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकारी एजेंसियों को फोन पर सूचित कर तत्काल मदद ली जा सकती है