*थाना नौगाँव पुलिस ने नशीली सामग्री सिरप जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार*
*मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है एवं सार्वजनिक स्थानों में नशा करने वाले नशाखोरों, क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ विक्रय, संग्रह, परिवहन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
विगत रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत नयागांव रोड में एक संदेही के नशीली सामग्री बेचने हेतु ले जाने की सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुवे संबंधित स्थान नयागांव रोड पहुंची। संदेही कार्टून लिए था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी का रोका गया। खुलवाकर चेक करने पर दवा के सीरप *कोडीन फास्फेट & क्लोरफिनिरामाइन मालेट सीरप की अलग-अलग कंपनियों एक्सप्लोन, कोडीस्टार, स्विझकोडीन की 145 सीसी* मिली। प्रमाणित दस्तावेज संबंधी जानकारी मांगी गई जो नहीं होना बताया। उक्त नशे के रूप में उपयोग में लाने हेतु सीरप 145 सीसी कीमत करीब 21 हज़ार रुपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। नशीली सिरप को बेचने वाला *आरोपी कृष्ण मोहन त्रिपाठी* को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी ने महोबा जिला के थाना अजनर के बेलाताल से लाना बताया। कृत्य दंडनीय पाए जाने से थाना नौगाँव में
. गिरफ्तार आरोपी कृष्ण मोहन त्रिपाठी पिता देवनारायण त्रिपाठी निवासी नौगांव
.सप्लायर आरोपी मनोज रिछारिया निवासी बेलाताल थाना अजनर जिला महोबा
के विरुद्ध स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम तथा मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त कृष्ण मोहन को न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपी सप्लायर मनोज रिछारिया की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही चल रही है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, सउनि शिवदयाल, प्रआर मनीष, राजकुमार, सुनील, आरक्षक जितेन्द्र, गजेन्द्र, विवेक, अंकित, बृजलाल, राजकुमार, अनिल, अंकिता, सीमा की भूमिका रही।