दहेज के लिये प्रताडि़त करने वाले आरक्षक पति शिवम शर्माυ, सास रानी शर्मा, ननद मोनिका शर्मा के विरूद्ध महिला थाने में मामला दर्ज
छतरपुर 01 जनवरी 2025। शादी के एक महीने बाद से ही अपनी नवविवाहिता पत्नी को दहेज के लिये प्रताडि़त और मारपीट कर 5 लाख रुपए व एक बुलट मोटर साईकिल की मांग करने वाले आरक्षक पति शिवम शर्मा उसकी मां रानी शर्मा और बहन मोनिका शर्मा के विरूद्ध फरियादिया श्रीमती प्रज्ञा शर्मा पत्नी शिवम शर्मा पुत्री उदय शर्मा निवासी कमला कालोनी आजाद चौक की रिपोर्ट पर महिला थाने में अपराध धारा 85, 115 (2), 296, 351(2), 3 (5) बीएनएस 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराधी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादिया द्वारा अपने आवेदन में बताया गया कि पति शिवम शर्मा, सास रानी शर्मा, ननद मोनिका शर्मा द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर गंदी-गंदी गालियां दी जा रहीं थीं और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। फरियादिया प्रज्ञा शर्मा ने अपने पिता उदय शर्मा के साथ पहले जनसुनवाई में एसपी अगम जैन से मिली और उन्हें पूरी दास्तान सुनाई। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और वर्दी के रोब में पत्नी को दहेज के लिये प्रताडि़त करने वाले आरक्षक शिवम शर्मा पुत्र स्व. प्रमोद शर्मा और उसकी मां रानी शर्मा बहन मोनिका शर्मा के विरूद्ध मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है जबकि पिछले कई महीने से फरियादिया महिला थाने के चक्कर लगा रही थी लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी। आवेदन में बताया गया है कि उसकी शादी 21 अपै्रल 2024 को हिन्दु रीतिरिवाज के साथ आरक्षक शिवम शर्मा के साथ हुई थी लेकिन शादी के दो दिन बाद से ही उसे दहेज के लिये परेशान किया जाने लगा और 5 लाख रुपए नकद और एक बुलट मोटर साईकिल की मांग की जा रही थी लेकिन फरियादिया का पिता यह मांग पूरी करने में असमर्थ था। शादी में उसने अपनी हैसियत के अनुसार एक मोटर साईकिल व दहेज का सामान दिया था लेकिन लगातार दहेज के लिये उसे परेशान किया जा रहा था। आखिरी बाद 13 जुलाई 2024 को तीनों लोगों ने उसे फिर दहेज के लिये परेशान किया कि यदि दहेज की मांग पूरी नहीं की तो जैसा हम रखेंगे वैसा रहना पड़ेगा। तब फरियादिया प्रज्ञा शर्मा ने अपने पिता और मां को फोन पर जानकारी दी। यह शिकायत मिलने पर पिता उदय शर्मा अपनी पुत्री को ससुराल से घर ले आया और तब से लगातार रिपोर्ट लिखाने के लिये थाने के चक्कर काटता रहा लेकिन अंत में मंगलवार 31 दिसम्बर 2024 को बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरक्षक पर गिर सकती है निलंबन की गाज आरक्षक शिवम शर्मा जो वर्तमान में गोयरा थाने में पदस्थ हैं उसके विरूद्ध दहेज की मांग व पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोप में महिला थाने में मामला होने के बाद अब आरक्षक शिवम शर्मा पर निलंबन की गाज गिर सकती है। फरियादिया प्रज्ञा शर्मा और उसके पिता उदय शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से यह भी मांग की है कि उन्हें निलंबित किया जाए। पुलिस अधीक्षक अगम जैन से इस मामले को गंभीरता से लिया है और संभवत: वह जल्द ही आरक्षक को निलंबित कर लाइन हाजिर कर सकते हैं।