खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा के आवाहन पर कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में ग्रीन आर्मी द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज खजुराहो के प्रेम सागर तालाब के किनारे पौधारोपण किया गया। जिसमें श्री मतंगेश्वर सेवा समिति, परिवर्तन एनजीओ, पर्यटक सहायक एसोसिएशन,होटल एसोसिएशन, दददा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के सदस्यों के द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें कृषि विभाग से श्रीवास्तव जी, होटल एसोसिएशन से अविनाश तिवारी, ग्रीन आर्मी संयोजक देवेंद्र चतुर्वेदी, पत्रकार राजीव शुक्ला, पत्रकार सुनील पांडे, परिवर्तन एनजीओ से राकेश रजोरिया, रविंद्र पाठक,सफाई मजदूर संघ संभाग अध्यक्ष वीरू सीगोट , पर्यटक सहायक एसोसिएशन से जुगल किशोर रिछारिया, रमाशंकर दीक्षित,दीप सिंह यादव, रामगोपाल तिबारी,मनोज मिश्रा, शिवाकांत,हीरू सहित ग्रीन आर्मी के सदस्य मौजूद रहे।