आज 20 जुलाई दिन शनिवार को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वाषाढा नक्षत्र और वैधृति योग, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:51 मिनट तक रहेगा। आज कर्क राशि में सूर्य और शुक्र से द्विग्रह योग बन रहा है। साथ ही रवि योग, शुक्रादित्य योग और पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहेगा, जिससे दिन का महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का लाभ वृषभ, कर्क, तुला, मकर और मीन राशियों को मिलेगा। इन राशियों को करियर में शानदार सफलता प्राप्त होगी और आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति भी अनुकूल बनी रहती है, जिससे उपरोक्त राशियों को शनि की महादशा, ढैय्या व साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी आती है, आज राहुकाल सुबह 09:02 से 10:45 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा गुरु बृहस्पति देव की राशि धनु में संचार करेगा आज मातंग नाम का योग भी बना हैं। इस शुभ योग के प्रभाव से मेष राशि के लोगों को उम्मीद से ज्यादा फायदा मिल सकता है। वृष राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। कर्क राशि के लोगों को कारोबार में तरक्की के मौके मिल सकते हैं। सिंह राशि वालों की प्रॉपर्टी से जुड़ा रुका काम पूरा हो सकता है। तुला राशि वालों की इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। निवेश के लिहाज से वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। कुंभ राशि के लोगों को पुरानी परेशानियों से राहत मिल सकती है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज शनिवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
मेष – पॉजिटिव- परिवार के साथ किसी नजदीकी संबंधी के यहां जाने का विचार बनेगा। अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो तुरंत निर्णय ले। घर में भी साज सज्जा संबंधी किसी बदलाव पर योजना बन सकती है।
नेगेटिव- जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार अवश्य कर ले। किसी भी तरह का रिस्क ना लें। अपने स्वभाव में भी परिपक्वता लाना जरूरी हैं।
व्यवसाय- वर्तमान समय में चल रहे व्यवसायिक कार्यों के साथ-साथ कुछ नए कार्यों मैं भी अपना ध्यान केंद्रित रखें। कला और मीडिया क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में आज अप्रत्याशित लाभ होने की उम्मीद है। विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से प्रशंसा मिलेगी।
लव- घर में खुशियों भरा माहौल रहेगा। मित्रों तथा मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण का दुष्प्रभाव स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें। योगा अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
वृषभ राशि वालों के लिए शनिवार का उपाय…….
शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार को एक कटोरी में सरसों का तेल में एक सिक्का डालकर, उसमें अपनी परछाई को देखें। फिर उसे तेल मांगने वाले को या फिर शनिदेव के मंदिर में कटोरी समेत रख दें।
पॉजिटिव- कोई भी खास निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी अवश्य हासिल करें। इससे कार्य सुगमता से बनेंगे। बहुत समय बाद घर में मेहमानों के आगमन से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा। साथ ही कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा।
नेगेटिव- वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। ओवर कॉन्फिडेंस और ईगो की वजह से मित्रों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। विद्यार्थियों को लापरवाही की वजह से किसी विषय में दिक्कत रह सकती हैं।
व्यवसाय- कार्यस्थल में सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें। मनमुटाव होने से उसका नकारात्मक असर कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा। सरकारी नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए ऑफिस में कुछ बेहतरीन परिस्थितियां बनेंगी।
लव- घर तथा पारिवारिक लोगों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें। इससे वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। व्यर्थ की प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से कंधों में दर्द रहेगा। जिसके लिए व्यायाम और योगा ही इलाज है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन – पॉजिटिव- व्यवस्थित और अनुशासित रहने से जल्दी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें, आप बहुत ही खुशी और आत्मिक शांति महसूस करेंगें। विद्यार्थी पढ़ाई से संबंधित अन्य क्षेत्रों में भी रुचि लेंगे।
नेगेटिव- किसी बहुमूल्य वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजना है तो फिलहाल उसको स्थगित रखने में ही भलाई है। आर्थिक मामले अभी पूर्ववत ही रहेंगे। अनावश्यक खर्चो पर कटौती करें, तथा धैर्य बनाकर रखें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आप जो मुकाम हासिल करना चाहते हैं, उसे पाने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयास भी करना जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल द्वारा तरक्की होगी। उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना करें। कोई ऑफिशियल यात्रा संभव है।
लव- घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- एलर्जी से संबंधित परेशानी जैसे खांसी, जुकाम व बुखार रह सकता है। इस समय स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- नारंगी, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क राशि वालों के लिए शनिवार का उपाय……….
मानसिक शांति के लिए हर शनिवार को आटा, काले तिल और चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं। साथ ही सरसों के तेल की बनी चीजों को गरीब व जरूरतमंदों को खिलाएं और उनकी सेवा करें।
पॉजिटिव- दैनिक समस्याओं को सुलझाने के लिए समय अनुकूल बना हुआ है। आपकी सूझबूझ और संयमित व्यवहार से पड़ोसियों के साथ चल रहा कोई पुराना मसला आज सुलझ सकता है। जिससे आप तनावमुक्त होकर पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे।
नेगेटिव- किसी गलतफहमी की वजह से आपके अंदर शक अथवा वहम जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में खटास आने की आशंका है। प्रॉपर्टी आदि से संबंधित बनते कार्यों में कुछ बाधाएं भी रहेंगी।
व्यवसाय- कारोबार में तरक्की के मौके मिलेंगे। कंस्ट्रक्शन संबंधी कार्य में विशेष फायदा होने वाला है। समय अनुसार व्यापार के तौर तरीकों में भी बदलाव लाएं। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखें। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच मधुरतापूर्ण संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता रहेगी।
स्वास्थ्य- पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें। एलर्जी वगैरह हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7
सिंह – पॉजिटिव- मित्रों तथा संबंधियों के साथ मेलजोल होगा और भविष्य संबंधी योजनाओं पर भी चर्चा होगी। अगर जमीन जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है, तो आज उसकी बनने की पूरी संभावना है। कोई रुका हुआ पैसा आ जाने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- आपके व्यक्तिगत कार्यों में कुछ व्यवधान रहेंगे। परंतु इस समय आपकी प्राथमिकता घर की देखभाल ही रहेगी। किसी अपरिचित व्यक्ति की चिकनी-चुपड़ी बातों में ना आएं। विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लापरवाही ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर लाभदायक योजनाओं पर सकारात्मक विचार होगा। किसी के साथ साझेदारी की योजना बना रहे हैं, तो ये फायदेमंद साबित हो सकती हैं। नौकरी में बॉस और अधिकारियों के साथ संबंध उचित बने रहेंगे।
लव- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगा। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग के अवसर सुलभ होंगे।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी हल्की-फुल्की दिक्कत परेशान कर सकती है। घरेलू इलाज से ही आप स्वस्थ हो जाएंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8
कन्या – पॉजिटिव- कुछ समय आत्मचिंतन और मनन में भी जरूर लगाएं, इससे आपको आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा और आप किसी भी विपरीत परिस्थिति में समाधान निकालने में समर्थ रहेंगे। स्थान परिवर्तन की इच्छा है, तो आज कार्य शुरू करने का उत्तम समय है।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी अपने रुके हुए कार्यों को समय पर निपटाने की कोशिश करें।संबंधियों के साथ मेल मिलाप तथा वार्तालाप करते समय उनके मान-सम्मान का भी ध्यान रखें। थोड़ी सी लापरवाही रिश्तों में दरार डाल सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय में दूरदराज के पार्टियों के साथ संपर्क बनेंगे। इस समय पुरानी पार्टियों के साथ भी अपने संबंधों में सुधार लाने का प्रयास करें। निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। ऑफिस में किसी भी वाद-विवाद की स्थिति से खुद को दूर ही रखें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। तथा परिवारजनों के साथ भी सुखद समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्य भार से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए व्यवस्थित दिनचर्या रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2
तुला राशि वालों के लिए शनिवार का उपाय……..
परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना करें और शनि चालीसा का पाठ करके गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
पॉजिटिव- आज दिन कई तरह की गतिविधियां में व्यस्त रखेगा और बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। आय के साधनों में भी इजाफा होगा। आलस्य छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। किसी मनोरंजन स्थल पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- आर्थिक स्थिति में चल रही उठापटक की वजह से चिंता भी बनी रहेगी। ऐसा महसूस होगा कि जैसे परिस्थितियां आपके हाथ से निकलती जा रही हैं। इस समय धैर्य और संयम ही रखना उचित है। व्यस्तता की वजह से स्वयं पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।
व्यवसाय- अभी कार्य क्षेत्र में किसी भी नई योजना पर कार्य करने के लिए समय पक्ष में नहीं है। इसलिए यथावत स्थिति पर ही ध्यान दें। नौकरी में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अभी उचित समय का इंतजार करना जरूरी है।
लव- घर में किसी मुद्दे को लेकर कुछ वाद विवाद की स्थिति बन सकती हैं। माहौल को उचित बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व डिनर संबंधी प्रोग्राम बनाएं।
स्वास्थ्य- गले में किसी प्रकार का इन्फेक्शन और खांसी, जुकाम परेशान करेगा। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
वृश्चिक – पॉजिटिव- संपर्कों का दायरा बढ़ेगा तथा इन के माध्यम से आपको विशेष जानकारियां भी मिलेंगी। लंबे समय से संजोए हुई कोई इच्छा या सपना पूरा हो सकता है। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात खुशी देगी।
नेगेटिव- किसी भी तरह का जोखिम लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है। कोई भी खास निर्णय लेते समय अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन और सलाह पर उचित अमल करें। गुस्से और आवेश पर भी काबू रखें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। करियर में कोई नई उम्मीद कामयाब रहेगी। अगर कहीं निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ संबंधों में खटास ना आने दे।
लव- पति-पत्नी के बीच प्रेम माधुर्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम के नकारात्मक प्रभाव से अपना बचाव रखना जरूरी है। अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
धनु – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है, कि सामाजिक स्तर पर आपको एक नई पहचान हासिल होने वाली है। प्रभावशाली संपर्क बनेंगे। काम का बोझ तो अधिक रहेगा, परंतु सफलता मिलने से थकान हावी नहीं होगी।
नेगेटिव- कुछ पुरानी नकारात्मक बातें उठने से किसी रिश्तेदार के साथ कुछ नाराजगी हो सकती है। जिसका नकारात्मक असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ेगा। विद्यार्थी भी इस समय अपनी पढ़ाई में ध्यान न देकर अपना नुकसान ही करेंगे।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर सभी गतिविधियों के प्रति पूरी नजर रखना जरूरी है। इस समय नए कार्य को स्थगित रखकर वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। नौकरी पेशा व्यक्ति किसी सरकारी मामले में फंस सकते हैं, इसलिए किसी भी कार्य में बहुत अधिक सावधानी बरतें।
लव- पति-पत्नी के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान के भावना रहेंगी। परंतु प्रेम संबंधों में भावनात्मक दूरियां आ सकती हैं। अपने व्यवहार में कोमलता बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द आदि की समस्या बढ़ेगी। गैस वाली चीजों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
मकर राशि वालों के लिए शनिवार का उपाय………
बाधाओं से मुक्ति के लिए पीपल के वृक्ष में जल दें और चार मुख का दीपक जलाएं। साथ ही शनिदेव पर काले तिल अर्पित करें और सुबह-शाम ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जप करते रहें।
पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही घरेलू समस्याओं को आप काफी हद तक व्यवस्थित करने में कामयाब रहेंगे। आपने अपने परिवार की सुरक्षा संबंधित जो नियम बनाए हैं, वह बहुत ही बेहतरीन रहेंगे। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- बच्चे का कोई गलत आचरण आपको परेशान कर सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह-मशवरा करने से आपकी समस्या का समाधान मिल सकता है। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए आपका विशेष योगदान जरूरी है।
व्यवसाय- इस समय कार्य क्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। पुराने ऑर्डर या किसी पार्टी के साथ दिक्कत आ सकती है। अपने लक्ष्य के प्रति बहुत ही फोकस होने की जरूरत है। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा।
लव- जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक सहयोग आपकी कार्य क्षमता को नई दिशा प्रदान करेगा। बच्चे की किलकारी संबंधी सुखद सूचना मिल सकती है।
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है। कुछ समय योगा और मेडिटेशन में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ – पॉजिटिव- आज आपको पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी का समाधान मिलने वाला है। घर में बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग तथा आशीर्वाद व खुशी आपको सुखद अनुभूति करवाएगी। बच्चे भी अनुशासित व आज्ञाकारी रहेंगे।
नेगेटिव- युवा वर्ग मौज मस्ती में अधिक ध्यान ना दें। इसकी वजह से उनके करियर में व्यवधान आ सकता है। किसी नजदीकी संबंधी के साथ छोटी सी बात को लेकर अनबन होगी। जिसका नकारात्मक असर पारिवारिक सुख-शांति पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- काम की क्वालिटी में सुधार होने की वजह से आपको अच्छे आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। नए संपर्क बनेंगे जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होंगे। नौकरी में किसी ऑफिशियल यात्रा के वजह से अपने घर परिवार में ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे।
लव- व्यस्तता की वजह से परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे और इस वजह से परिवार जनों की नाराजगी भी सहन करने पड़ सकती है।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से इन्फेक्शन होने जैसी समस्या रहेगी। इसमें अपना इम्यून सिस्टम भी मजबूत रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
मीन राशि वालों के लिए शनिवार का उपाय…………
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तीन माला ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:’ मंत्र का जप करें।
पॉजिटिव- समय अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी परिवर्तन लाएं इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपके कार्य योजना बद्ध तरीके से बनते जाएंगे। घर में रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी। तथा आपसी मेल मुलाकात सबको खुशी देगा।
नेगेटिव- यह समय बहुत व्यवस्थित रहने का भी है। बाहरी गतिविधियों में समय व्यतीत करने से पैसा और ऊर्जा ही नष्ट होगी। अपने महत्वपूर्ण कार्यों में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें, ऐसा करना आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक रहेगा।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही और आलस ना करें। इस समय आपकी कोई ऐसी बात उजागर हो सकती है, जिससे आप गोपनीय रखना चाहते थे। नौकरीपेशा लोगों को कोई अनचाही ऑफिशियल यात्रा भी करनी पड़ेगी।
लव- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगा। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग के अवसर सुलभ होंगे।
स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती हैं। संतुलित खानपान रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5