चंदला। ग्राम पंचायत बलकौरा में बीते रोज दोपहर 1:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बलकौरा के सरपंच विशाल यादव के छोटे भाई शिवनारायण यादव उम्र 45 वर्ष व ग्राम के ही सुनवा अहिरवार उम्र 50 वर्ष ग्राम के महात्मा माधव गिरी की मिट्टी में शामिल होकर वापस अपने घर की ओर आ रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी जिस कारण सुनवा अहिरवार के खोड़े में बारिश से बचने के लिए दोनों ने शरण ली जहां दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए । सुनवा अहिरवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि शिव नारायण को घायल अवस्था में उसके परिजन लवकुश नगर लेकर गए जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। चंदला तहसीलदार ने मौके पर जाकर घटना की जांच की।