छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 19 जुलाई से विश्वविद्यालय स्तर (यू एल सी ) प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मीडिया समिति की सदस्य श्रीमती पूजा तिवारी ने बताया कि 19 तारीख को जारी प्रवेश सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 24 घंटे में प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य है। 24 घंटे की समय सीमा में शुल्क न जमा करने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश स्वत: निरस्त हो जाएगा। इसके पश्चात पुन: नवीन प्रवेश सूची जारी की जाएगी, जिसके तहत सूचीबद्ध विद्यार्थियों को पूर्व की भांति 24 घण्टे का समय शुल्क जमा करने हेतु प्रदान किया जाएगा। द्वितीय चरण की यू एल सी प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम दिनांक 23 जुलाई है।प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ आर के पांडे ने प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को आवंटित समय व तिथि के अनुसार प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त करने का आग्रह किया है।