बकस्वाहा। नगर परिषद बक्सवाहा में विगत एक वर्ष से रखी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं हो रही थी। न ही नगर परिषद द्वारा 1 साल से मूर्ति स्थापित करने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाया गया था। इस संबंध में आज क्षेत्र भर से आए अहिरवार समाज के लोगों ने मूर्ति का अपमान करने और मूर्ति स्थापित न करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। अहिरवार समाज एवं बाबा साहब के चाहने वालों ने एकत्रित होकर नगर परिषद का घेराव कर एक सप्ताह के अंदर मूर्ति स्थापना बक्सवाहा बस स्टैंड परिसर में टीन शेड के पास रखी जाए की मांग। एक वर्ष पूर्व बड़ा मलहरा विधानसभा के पूर्व विधायक द्वारा मूर्ति क्रय कराकर बक्सवाहा बस स्टैंड परिसर मूर्ति स्थापना का शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया था। लेकिन वह जगह विवादित होने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा उस स्थान पर रोक लगा दी गई। जिस वजह से मूर्ति पिछले एक वर्ष से नगर परिषद में खुली में रखी थी। पार्षद राम किशोर एवं अन्य साथी पार्षदों द्वारा दिनांक 2.7.24 को लिखित आवेदन दिया गया। कि बाबा साहब की मूर्ति स्थापना हेतु स्थान चयन के लिए एजेंडा में रखा जाए। तब जाकर एजेंडा में बिंदु को जोड़ा गया लेकिन बैठक दिनांक 16. 7.2024 को परिषद बैठक में बक्सवाहा बस स्टैंड टीन सेड के पास मूर्ति के लिए जगह आम सहमति से सुनिश्चित की गई। मगर कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा दो बार प्रोसिडिंग को बदल गया। अंत में बैठक में बिंदु को अंतिम निर्णय नहीं गया। जिसके विरोध में अहिरवार समाज के सभी साथियों द्वारा नगर परिषद का घेराव कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति बस स्टैंड परिसर पर लगाने के लिए कहा गया। पार्षद रामकिशोर अहिरवार का कहना है कि एक वर्ष व्यतीत हो जाने पर भी भारत रत्न संविधान निर्माता की अगर मूर्ति लगाने में परेशानी है, तो बेहद दुखद और निंदनीय है प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।अगर एक सप्ताह के अंदर मूर्ति स्थापना नहीं की जाती है तो भविष्य में उग्र आंदोलन एवं अनशन होगा। परिषद घेराव में डॉ राजीव अहिरवार भगवानदास गजेंद्र प्रभात कांत नंदकिशोर मछंद्री हरि कैलाश जुझारपुर रामदास दशरथ रामेश्वर तुलसी पवन एवं सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।