गुकेश ने इस टूर्नामेंट में 14 अंक बनाए और सातवें स्थान पर रहे। गुकेश अलावा इसमे हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय विदित गुजराती 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे।
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में प्रभावित नहीं कर सके, जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त फैबियानो कारुआना ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। गुकेश ने इस टूर्नामेंट में 14 अंक बनाए और सातवें स्थान पर रहे। गुकेश अलावा इसमे हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय विदित गुजराती 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे।
रूस के इयान नेपोमनियाचची 18.5 अंकों के साथ पांचवें जबकि अमेरिका के लेवोन आरोनियन 17 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहे। अनीश गिरी 13.5 अंकों के साथ 8वें स्थान रहे। क्रोएशिया के इवान सारिक ने 10 अंक बनाए और वह 10वें और अंतिम स्थान पर रहे। कारुआना ने यहां सुपरवेट क्लासिक में जीत दर्ज करने के बाद अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 27 अंक बनाकर नॉर्वे के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर काबिज फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और मैक्सिम वचियर लाग्रेव तथा अमेरिका के वेस्ली सो उनसे चार अंक पीछे रहे।