#सीएम हेल्पलाइन शिकायत वापस नहीं ली तो डॉ. ने प्रसूता को नवजात के साथ अस्पताल से बाहर निकाल
#लवकुशनगर। चंदला क्षेत्र के ग्राम भगौरा से बीते रोज प्रसूता रीना साहू अपने पति देवेंद्र साहू के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला आई थी।जहां तकरीबन सुबह 8:10 बजे प्रसूता ने नवजात शिशु को जन्म दिया, उसके बाद डॉक्टर कुछ दवा लिखकर चले गए, कुछ समय बाद प्रसूता को दर्द हुआ तो उसने डॉक्टर की लिखी हुई दवा मंगा कर खा ली। जब दर्द सही नहीं हुआ तो डॉक्टर को सूचित किया, डॉक्टर के ना आने पर प्रसूता के पति ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर दी,शिकायत की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर तत्काल अस्पताल पहुंचे और शिकायतकर्ता को धमकाने लगे प्रसूता के मुताबिक डॉक्टर का कहना था कि जब तक शिकायत वापस नहीं ली जाएगी तब तक इलाज नहीं किया जाएगा जब प्रसूता के पति ने शिकायत वापस लेने से मना किया तो डॉक्टर भडक़ गए और नवजात के साथ प्रसूता व उनके परिजनों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया । प्रसूता महिला दर्द से कराहती रही और रोती रही,जब अस्पताल के गेट पर बैठी प्रसूता को कुछ मीडिया कर्मियों ने देखा तो उससे समस्या पूछी तो प्रसूता ने मीडिया के सामने अपनी पूरी व्यथा सुनाई । तत्काल ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और मीडिया कर्मियों पर भी दबाव बनाया गया, सूत्रों की माने तो डॉक्टर द्वारा मीडिया कर्मियों को एफआईआर दर्ज कराने की भी धमकी दी गई,साथ ही दबाव में लेकर कुछ वीडियो भी डिलीट कराए गए। इसके बाद भी प्रसूता का जब इलाज नहीं किया गया तब प्रसूता के परिवार जन निजी वाहन कर जिला अस्पताल चले गए। क्या भाजपा के चंदला विधायक व वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के राज में यही होना बाकी रह गया था, गौरतलब है की डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है मगर जब डॉक्टर ही बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने लगे, तो आखिर लोगों का विश्वास किस पर रहेगा।