आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी दी की जिला अस्पताल में प्रसव हेतु एक पीड़ित गर्भवती महिला को दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी एक यूनिट परिजनों ने दे दिया किंतु एक यूनिट की व्यवस्था नही हो पा रही थी परिजनों ने आपाजी ब्लड ग्रुप को जानकारी देते हुए मदद की अपील की तब ग्रुप की और से जिला न्यालय के अधिवक्ता विनोद रावत ने तुरंत आकर रक्तदान किया पहले भी विनोद रावत कई बार रक्तदान कर चुके है उन्होंने अपने संदेश में कहा की सभी को जरूरत मंदो के लिए रक्तदान करते रहना चाहिए इससे शरीर को लाभ ही मिलता है रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है और किसी दूसरे की आवश्यकता की पूर्ति भी हो जाती है रक्त की मदद हो जाने पर महिला के परिजनों ने विनोद रावत और आपाजी ब्लड ग्रुप का आभार व्यक्त किया वही आज के रक्तदान के अवसर पर लैब टेक्नीशियन पूजा खरे प्रियंका वर्मा वा हिमांशु खरे उपस्थित रहे