वाराणसी में नकली क्राइम ब्रांच का सरगना असली दरोगा : दोस्तों संग गैंग बनाकर करता था वारदात ; कारोबारी के 42 लाख लूटे; 40 घंटे चली पूछताछ
8 लाख बरामद; तीन आरोपी अरेस्ट
वाराणसी में 22 जून की रात सराफ से लूट की घटना हुई थी। मामले में 21 दिन बाद 13 जुलाई को केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद जांच पड़ताल हुई। वहीं तीन आरोपियों को अरेस्ट कर पुलिस व एसओजी टीम ने मामले का खुलासा किया।