दिनांक 21 जुलाई 2024 की रात्रि चंदला कस्बा के वार्ड क्रमांक 4 में थाना चंदला पुलिस को गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। घायल को चिकित्सीय सुविधाओं के साथ अस्पताल पहुंचाया गया, एवं घायल आवश्यक उपचार हेतु ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया।
थाना चंदला पुलिस द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर पीड़ित एवं साक्षियों के कथन एकत्र किए। पीड़ित राजा उर्फ प्रदीप निगम के कथन एवं चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार थाना चंदला में हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया, फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। उक्त घटना का वीडियो वायरल भी हुआ था।
थाना चंदला पुलिस द्वारा गोली चलाकर हत्या के प्रयास की घटना के मुख्य आरोपी सुरेंद्र निगम पिता स्वामी प्रसाद निगम निवासी वार्ड क्रमांक 4 चंदला को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध देसी तमंचा व चला हुआ खाली खोका कारतूस जप्त किया गया। आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकारा गया, आरोपी एवं पीड़ित रिश्तेदार हैं, कारण अचल संपत्ति को लेकर चल रहा पुराना विवाद होना बताया। आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी एवं जुआ एक्ट के अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
संबंधित अन्य आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर सहायक उप निरीक्षक के एल वर्मा, प्रधान आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक छोटेलाल, परसराम, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र, फूल कुमार, कुलदीप की भूमिका रही।