बर्थडे पर नहीं काटे केक….
राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों को क्यों दी ये सीख, कहा-जन्मदिन पर करें ये खास काम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को एक नए अंदाज में नजर आईं। उन्होंने सुबह-सुबह राष्ट्रपति भवन में मौजूद डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर नौवीं कक्षा के बच्चों की क्लास ली. क्लास में पहुंचकर उन्होंने कहा कि मैं बहुत दिन से बच्चों से बात करना चाहती थी. मैं आप सब से जानने और सीखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. इसके बाद बच्चों से एक-एक करके नाम उनके पसंदीदा विषय के बारे में पूछा. कई बच्चों ने डॉक्टर और इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की. इस पर राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर की.