उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार की रात अचानक पुलिस की छापामार कारीबाही से हड़कंप मैच गया जब तिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने पहुंचे । पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई में ट्रकों से वसूली करते हुए पुलिस कर्मचारी एवं दलाल जिसमें आरक्षी सतीश गुप्ता और बलराम और 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन सिपाही मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मामला देश एवं प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष नरही और चौकी प्रभारी काेरंटाडीह सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मौके से तीन पुलिसकर्मी फरार हो गए , पाँच पाँच सौ रुपये प्रति ट्रकों से की जा रही थी वसूली, उक्त स्थान पर करीब एक हजार ट्रकों का प्रतिदिन होता है आवागमन, आजमगढ़ एसपी को मिली जांच
उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर बुधवार की रात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने ट्रक पर सवार होकर छापेमारी की। इस दौरान ट्रकों से वसूली करते हुए आरक्षी सतीश गुप्ता और बलराम और 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन सिपाही फरार होने में कामयाब रहे।