सिविल लाईन पुलिस ने महेंद्र गुप्ता हत्या से संबंधित आरोपी शिवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या में शामिल मुख्य आरोपी रानू राजा व उसके परिवार के, 2 शूटर एवं शूटर का मीडिएटर सहित एक दर्जन आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त शिवेंद्र के विरुद्ध बलवा व हत्या के दो अपराध पंजीबद्ध
दिनांक 04 मार्च 24 को छतरपुर शहर में गजराज पैलेस के सामने रोड में अज्ञात हमलावरो द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई जिससे मौके पर ही मौत हो गयी थी। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन छतरपुर में अपराध क्र.123/24 धारा 302 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल के निरीक्षण एकत्रित सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्या की घटना में शामिल आरोपी आकाश सक्सेना, एक महिला आरोपी, मुख्य आरोपी रानू राजा सहित पिता प्रतिपाल सिंह व परिजन तथा मथुरा से 2- 2 लाख रुपए में हायर किए गए दो शूटर एवं शूटर से डीलिंग करवाने वाले मीडिएटर विकास पचौरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मुख्य आरोपी के चाचा गोविंद सिंह, चचेरे भाई शानू राजा, हत्या की घटना में संबंधित आरोपी राजपाल सिंह चौहान उम्र 57 साल निवासी संजय नगर थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एवं शेष सम्मिलित आरोपी की तलाश निरंतर जारी थी।
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 का इनाम उद्घोषित किया गया है।
उक्त हत्या की घटना से जुड़े आरोपी शिवेंद्र सिंह निवासी ग्राम सीगौन को 315 बोर का देसी कट्टा एवं टीवीएस मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध बलवा, हत्या संबंधी दो अपराध पंजीबद्ध हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा एवं एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक बाल्मीक चौबे, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र रोहित , प्रधान आरक्षक प्रहलाद कुमार, प्रधान आरक्षक. सत्येन्द्र त्रिपाठी,आरक्षक नरेश सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, आरक्षक पवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।