मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचे
लाड़ली बहनों ने राखी बांधकर बुंदेली परंपरा से किया आत्मीय स्वागत
बहनों ने रक्षाबंधन पर 250 रुपए मिलने पर अपने भैया मुख्यमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद दिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो विमानतल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लाड़ली बहनों ने बुंदेली परंपरा से आत्मीय स्वागत कर अपने भैया मुख्यमंत्री डॉ यादव की कलाई पर राखी बांधी और लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर राखी के तोहफे के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त रूप से मिलने और 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान नगरपरिषद खजुराहो अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, नगरपालिका अध्यक्ष छतरपुर ज्योति चौरसिया, चन्द्रभान सिंह गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया गया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर संदीप जी.आर., एसपी अगम जैन, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम प्रखर सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट के लिए रवाना हुए।