नल जल योजनांतर्गत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के निर्देश
कलेक्टर ने जनपद सीईओ को ग्राम की बेहतर साफ-सफाई के दिए निर्देश
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
—–
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने राजनगर जनपद के ग्राम गंगवाहा में गुरुवार को लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण किया। साथ ही डॉक्टरों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने डॉक्टरों को ग्राम के सभी लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्कतानुसार स्वास्थ्य उपचार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनपद सीईओ को ग्राम में बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बच्चों को नुकसानदायक चीजों एवं दूषित खाद्य पदार्थ नही खाने दें। जिससे बच्चों को उल्टी दस्त जैसी स्वास्थ्य समस्याएं न हो और बच्चे स्वस्थ रहें। कलेक्टर ने ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए कार्य को प्रगतिनुरूप करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ली बच्चों की कक्षा, बच्चे स्वच्छता का रखें पूरा ख्याल
कलेक्टर श्री जी.आर. ने ग्राम के आंगनबाड़ी केन्द्र, केन्द्र के रसोई घर एवं शासकीय शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के भोजन में मुनगे के पत्ते एवं पालक को मिक्स कर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय स्कूल में पहुंचकर बच्चों की कक्षा ली और पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। साथ ही बच्चों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और ताजा खाना खाने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ साफ करना सिखाया।